सार्वजनिक परिवहन में सुधार का प्रयास : शहर में पांच हजार सीएनजी व एलपीजी ऑटो रिक्शा बढ़ाएंगे
यातायात सुधार के होंगे काम
अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा अभियान, अजमेर, दिल्ली, आगरा रोड एवं ओवर ब्रिज पर ई-रिक्शा, ई कार्ट का नहीं होगा संचालन
जयपुर। शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में विस्तार के लिए करीब पांच हजार सीएनजी व एलपीजी ऑटो रिक्शाओं का संचालन बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही शहर में अजमेर रोड, दिल्ली रोड, आगरा रोड एवं ओवर ब्रिज पर ई-रिक्शा, ई कार्ट के संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। जेडीए के मंथन सभागार में गुरुवार को आयोजित ट्रेफिक कन्ट्रोल बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि शहर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए व्यवस्तम मार्गों पर आठ से 10 सीटर सीएनजी व एलपीजी ऑटो रिक्शाओं के रूट निर्धारित करेंगे। महापुरा से जीवन रेखा अस्पताल एवं सरना डूंगरी औद्योगिक क्षेत्र से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन तक, बीलवा चौराहे से खोले के हनुमान जी मंदिर तक 8 से 10 सीटर चौपहिया वाहनों के नवीन मार्ग खोले जाने एवं स्कोप निर्धारण का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
साथ ही अजमेर रोड पुरानी चुंगी नाका से प्रस्तावित हीरापुरा बस टर्मिनल तक, आगरा रोड घाट की घूणी से 52 फीट हनुमान जी तक, दिल्ली रोड पर रामगढ़ मोड से आमेर घाटी दिल्ली रोड पर, मैट्रो स्टेशन मानसरोवर से 200 फीट बाई पास अजमेर रोड पर एवं शहर के ओवरब्रिज भारत जोड़ो सेतु, अजमेर पुलिया, टोंक रोड पुलिया, गोपालपुरा पुलिया, दुर्गापुरा पुलिया, सांगानेर पुलिया पर शहर के ई-रिक्शा, ई-कार्ट संचालन को पर रोक लगाई है, इन मार्गो पर आठ से दस सीटर सीएनजी व एलपीजी ऑटो रिक्शा चलाएगा जाएंगे। ई रिक्शा, ई कार्ट चालकों को दस दिन की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
यातायात सुधार के होंगे काम
नगर निगम सीमा क्षेत्र में विस्तार के चलते बैठक में एलपीजी, सीएनजी व डीजल चलित 35000 वाहनों ऑटोरिक्शा स्कोप में पांच हजार सीएनजी, एलपीजी ऑटोरिक्शाओं का स्कोप बढ़ाया जाएगा। इसके साथ शनि मंदिर एमआई रोड, किरण पैलेस अजमेर रोड, 200 फीट चौराहा अजमेर रोड, सीकर रोड और विद्याधर नगर से पानीपैच तक अमानीशाह नाला रोड, नारायण सिंह सर्किल तिराहा, दिल्ली रोड बजरी मंडी पर यातायात सुधार के लिए काम होंगे। उन्होंने बताया कि यातायात के सुगम संचालन में टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, सांगानेर, मध्यम मार्ग मानसरोवर, अजमेर रोड, एमआई रोड, झोटवाड़ा रोड, सीकर रोड, दिल्ली रोड और चारदीवारी में निगम जेडीए का संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
यह भी हुए निर्णय
बैठक में मानसून के दौरान पानी भराव वाले स्थानों को चिह्नित कर उसका समाधान करने, मल्टी लेवल पार्किग के लिए जेडीए व निगम भूमि चिह्नित करेगा। हीरापुरा बस टर्मिनल से जल्द शुरू कराया जाएगा। बसों का संचालन, राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर गोनेर पुलिया कोटा से जयपुर आने वाले वाहनों के लिए कमला नेहरू पुलिया की तर्ज पर ओवरब्रिज बनाने, भास्कर पुलिया एवं ओटीएस चौराहे के मध्य पुलिया की चौड़ाई बढ़ाने, ओटीएस चौराहे से केवी 3 तिराहा के मध्य, अंबाबाडी तिराह से अंबाबाडी सर्किल तक, खातीपुरा पुलिया से लता सर्किल तक, दूध मंडी से संजय सर्किल तक एवं मालवीय नगर पुलिया पर रोड मीडियन बनाने, रेलवे जंक्शन जयपुर से डीआरएम ऑफिस तक 6 मीटर सड़क चौड़ाई बढ़ाने के लिए रेलवे को पत्र लिखा जाएगा। आगरा रोड और अजमेर रोड पर सीजर यार्ड के लिए दो हजार वर्गमीटर, टोंक रोड पर सीजर यार्ड के लिए तीन हजार वर्गमीटर भूमि चिन्हित की गई है। बैठक में ई रिक्शा द्वारा क्यूआर कोड का उल्लघंन कर एक जोन से दूसरे जोन में जाने पर पांच हजार रुपए जुर्माना लगाने, लालनिवास नारायण सिंह सर्किल को नो पार्किग जोन घोषित किया गया।

Comment List