विधायक गंगा देवी की फर्जी डिजायर लिखकर स्थानांतरण करने का प्रयास, मामला दर्ज
परिवहन मंत्री ब्रजेंद्र ओला के कार्यालय में ट्रांसफर के लिए लगाई गई थी डिजायर
बगरू। स्थानीय विधायक गंगा देवी की नकली लेटर पैड तैयार कर उस पर डिजायर लिखकर और विधायक के फर्जी हस्ताक्षर कर स्थानांतरण करवाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है।
बगरू। स्थानीय विधायक गंगा देवी की नकली लेटर पैड तैयार कर उस पर डिजायर लिखकर और विधायक के फर्जी हस्ताक्षर कर स्थानांतरण करवाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है।
मामले को लेकर बगरू विधायक गंगादेवी के निजी सचिव देवेंद्र कुमार देवतवाल की ओर से बगरू सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय में दी गई शिकायत में बताया गया है कि 15 जुलाई को शाम करीब 8 बजे परिवहन मंत्री ब्रजेंद्र ओला के कार्यालय के टेलीफोन से बगरू विधायक के कार्यालय पर फोन कर बताया गया कि विधायक गंगादेवी की एक डिजायर प्रार्थी दिनेश कुमार यादव कनिष्ठ सहायक जो कि वर्तमान में परिवहन मुख्यालय पर कार्यव्यवस्था के दौरान पदस्थापित है और जिसका मूल पदस्थापन प्रादेशिक परिवहन कार्यालय झालाना जयपुर है, उसने अपनी निजी ई-मेल के जरिए परिवहन मंत्री कार्यालय को भेजी गई है। जिसमे प्रार्थी दिनेश कुमार यादव कनिष्ठ सहायक का स्थानांतरण जिला परिवहन कार्यालय दूदू करने की अनुशंसा की गई है। इस डिजायर को विधायक कार्यालय की ई मेल से भिजवाया जाए तभी प्रार्थी का स्थानांतरण किया जाएगा। परिवहन मंत्री कार्यालय को ई-मेल पर प्राप्त डिजायर को विधायक कार्यालय की ई मेल पर मंगवाया गया और विधायक कार्यालय से जारी की गई डिजायर के रिकॉर्ड से मिलान किया गया तो उक्त डिजायर जिस पर डिस्पेच नंबर 2905 अंकित था और जारी करने की दिनांक 24 जुन 2022 लिखी गई थी। जबकि 2905 डिस्पेच नंबर की डिजायर विधायक कार्यालय की ओर से दिनांक 28 जुन 2022 को मंत्री पशुपालन विभाग को अनिता मीणा पशुधन सहायक के नाम से जारी किया जाना पाया गया। जबकि उक्त व्यक्ति दिनेश कुमार यादव ने फर्जी तरीके से इसी डिस्पेच नंबर की अनुशंसा पत्र (डिजायर) मुख्यमंत्री के नाम लिखकर कर अपनी निजी ई मेल आईडी के जरिए परिवहन मंत्री कार्यालय को भिजवाया गया है, जो पूर्णतया कुटरचित है। फर्जी डिजायर का पूरा मामला सामने आने के बाद विधायक गंगादेवी सहित उनके कार्यालय के सभी कार्मिक अचंभित है। विधायक के निजी सचिव ने एसीपी से उक्त मामले की जांच कर इस में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
इनका कहना.....
बगरू विधायक गंगा देवी के निजी सचिव की ओर से एक व्यक्ति द्वारा विधायक का जाली लेटर पैड बनाकर उस पर फर्जी तरीके से डिजायर करने की शिकायत दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। - देवेंद्र सिंह, एसीपी बगरू

Comment List