स्वायत्त शासन विभाग : नगर पालिका इन्द्रगढ़ में नीलम भारती का फिर बढ़ाया अध्यक्ष पद का कार्यभार, विभाग ने जारी किए आदेश
प्रशासनिक कार्यों की निरंतरता बनाए रखने की उम्मीद
स्वायत्त शासन विभाग ने नगर पालिका इन्द्रगढ़ में अध्यक्ष पद का कार्यभार एक बार फिर से सदस्य वार्ड संख्या 14, नीलम भारती को सौंप दिया। इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी किए। जारी आदेश के अनुसार, इससे पूर्व 24 सितम्बर 2025 को नीलम भारती को नगर पालिका अध्यक्ष पद का कार्यभार 60 दिवस के लिए अथवा राज्य सरकार के किसी अन्य आदेश तक प्रदान किया गया।
जयपुर। स्वायत्त शासन विभाग ने नगर पालिका इन्द्रगढ़ (जिला बूंदी) में अध्यक्ष पद का कार्यभार एक बार फिर से सदस्य वार्ड संख्या 14, नीलम भारती को सौंप दिया है। इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार, इससे पूर्व 24 सितम्बर 2025 को नीलम भारती को नगर पालिका अध्यक्ष पद का कार्यभार 60 दिवस के लिए अथवा राज्य सरकार के किसी अन्य आदेश तक प्रदान किया गया था।
अब राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2009 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विभाग ने उन्हें पुनः 60 दिवस की अवधि या राज्य सरकार द्वारा पारित किसी अन्य आदेश, जो भी पहले लागू हो, तक कार्यभार देने का निर्णय लिया है। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से बताया गया कि यह आदेश सक्षम स्तर से विधिवत अनुमोदित किया गया है। आदेश पर निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव जुईकर प्रतीक चन्द्रशेखर के हस्ताक्षर किए गए हैं। इस निर्णय के बाद नगर पालिका इन्द्रगढ़ में प्रशासनिक कार्यों की निरंतरता बनाए रखने की उम्मीद जताई जा रही है।

Comment List