बाबा आमटे दिव्यांग यूनिवर्सिटी ने लांच की वेबसाइट
दिव्यांग विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त कर संचालित होंगे
विश्वविद्यालय द्वारा दिव्यांग शिक्षा के संस्थानों को विश्वविद्यालय से संबद्ध करने की तैय्यारी भी शुरू कर दी है।
जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बाबा आमटे दिव्यांग यूनिवर्सिटी ने की वेबसाइट लॉच की। डॉ. समित शर्मा प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय एवम् डॉ. देव स्वरूप कुलपति बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय ने किया वेबसाइट का शुभारंभ किया। डॉ. समित शर्मा ने कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना राज्य सरकार का एक बड़ा कदम है। उन्होंने अवनी और सुधाचन्द्रन का उदाहरण दे कर दिव्यांगजनो की क्षमता के बारे में बताया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा दिव्यांग शिक्षा के संस्थानों को विश्वविद्यालय से संबद्ध करने की तैय्यारी भी शुरू कर दी है। जोधपुर, पाली तथा बीकानेर संभाग को छोड़कर प्रदेश के सभी दिव्यांग शिक्षा महाविद्यालय बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त कर संचालित होंगे ।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. देव स्वरूप ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट को विधिवत लॉंच करने के साथ ही उसके कार्यक्षेत्र में आने वाले दिव्यांग शिक्षा के सभी महाविद्यालयों को यह भी सूचित किया है कि विश्वविद्यालय के साथ उन्हें संबद्ध किए जाने की प्रक्रिया जल्दी ही प्रारंभ की जायगी। देव स्वरूप ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार के आदेश के अनुसार जोधपुर, पाली तथा बीकानेर संभाग के अलावा प्रदेश के दिव्यांग शिक्षा के सभी संस्थान बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त कर संचालित होंगे साथ ही जोधपुर,पाली तथा बीकानेर संभाग के दिव्यांग शिक्षण संस्थान हाल ही में जोधपुर में स्थापित महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय, जोधपुर से संबद्ध होंगे।

Comment List