जयपुर में ड्रोन से बरसाएंगे बादल : रामगढ़ झील को पुनर्जीवित करने के मिशन की शुरुआत, कृत्रिम वर्षा का अनोखा प्रयोग

एआई का उपयोग कर वर्षा को वैज्ञानिक तरीके से बढ़ावा दिया जाएगा

जयपुर में ड्रोन से बरसाएंगे बादल : रामगढ़ झील को पुनर्जीवित करने के मिशन की शुरुआत, कृत्रिम वर्षा का अनोखा प्रयोग

राजस्थान में जयपुर जिले के जमवारामगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को ड्रोन से कृत्रिम बरसात कराने के मिशन की शुरुआत की गई

जयपुर। राजस्थान में जयपुर जिले के जमवारामगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को ड्रोन से कृत्रिम बरसात कराने के मिशन की शुरुआत की गई। राज्य के कृषि मंत्री डा. किरोडीलाल मीणा के अथक प्रयास से यह शुरुआत हुई। हालांकि पहले दिन कृत्रिम बरसात को देखने के लिए लोगों की भीड़ ज्यादा आ जाने से नेटवर्क जाम हो गया और ड्रोन उड़ नहीं पाया जिससे पहले दिन लोग कृत्रिम बारिश का नजारा नहीं देख पाए।

आधुनिक तकनीक तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता के अद्भुत समन्वय के क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कराई जा रही कृत्रिम वर्षा को देखने के लिए भीड़ अनुमान से अधिक आ गई। भीड़ को कम करके ड्रोन को उड़ाने का प्रयास भी किया गया लेकिन भीड़ अधिक होने से नेटवर्क जाम हो गया, जिससे जीपीएस सिंगल लॉस होने से ड्रोन ऑटो लैंडिंग मोड़ में आ जाने के कारण लेंड हो गया। अबकी बार भीड़ को कम करके मल्टी नेटवर्क जैमर लगाकर कृत्रिम वर्षा कराई जाएगी।

कृत्रिम बारिश के लिए वैज्ञानिकों की टीम जयपुर में है जो लगातार अपने स्तर पर ड्रोन से कृत्रिम बारिश का परीक्षण कर रहे हैं। रामगढ़ बांध पर कृत्रिम बारिश के प्रयोग के शुभारंभ पर डा. मीणा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का अयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

डा. मीणा ने कहा कि इस क्लाउड सीडिंग का मुख्य उद्देश्य रामगढ़ झील को पुनर्जीवित करना, जल संकट को कम करना और क्षेत्र में पारिस्थितिकी तंत्र संतुलन बहाल करना है। यह एक अनुसंधान एवं विकास आधारित पायलट प्रोजेक्ट है, जिसमें आधुनिक ड्रोन बेस्ड क्लाउड सीडिंग तकनीक और एआई का उपयोग कर वर्षा को वैज्ञानिक तरीके से बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार ड्रोन बेस्ड क्लाउड सीडिंग की जा रही है। इसमें ‘हाइड्रो ट्रेस’ नाम का एआई पावर्ड प्लेट फॉर्म इस्तेमाल हो रहा है, जो रियल टाइम डेटा, सेटेलाइट इमेजिंग और सेंसर नेटवर्क की मदद से सही समय और सही बादलों को टारगेट करता है। यह 60 दिनों तक चलने वाला पायलट मिशन है।

Read More अस्थायी अतिक्रमणों के खिलाफ निगम की कार्रवाई : 77 हजार रुपए से अधिक जुर्माना वसूला, 15 कैंटर सामान जब्त

उन्होंने बताया कि ड्रोन बेस्ड क्लाउड सीडिंग में ड्रोन को बादलों के पास भेजा जाता है जहां यह सोडियम क्लोराइड या अन्य सुरक्षित सीडिंग ऐजेंट्स छोड़ता है। इससे बादलों में मौजूद नमी के कण आपस में मिलकर पानी की बूंदों में बदल जाते हैं और बारिश होती है। यह मिशन 12 अगस्त से शुरु होकर लगभग 60 दिनों तक चलेगा शुरुआती प्रभाव हमें तुरंत बारिश के रूप में दिखेगा लेकिन लंबे समय में इसका असर झील के जल स्तर, भुमिगत जल भंडार और कृषि उत्पादन पर पड़ेगा।

Read More फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाया, मुफ्त में स्कूटी : पालनहार और दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ लिया, गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि यह तकनीक बिल्कुल सुरक्षित है और इसमें इस्तेमाल होने वाले एजेंट्स, बहुत कम मात्रा में और अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार प्रयोग किये जाते हैं। यह मानव, पशु तथा फसलों के लिए हानिकारक नहीं हैं। इस पायलट प्रोजेक्ट के दौरान भी पर्यावरणीय प्रभाव का अध्ययन किया जाएगा।

Read More  असर खबर का : बपारवरकलां में टूटे नाले का निर्माण कार्य शुरू

डा. मीणा ने कहा कि यह रामगढ़ में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरु किया गया किया है। अगर यह सफल होता है तो देश और प्रदेश के अन्य सूखा प्रभावित इलाकों में भी इसे लागू कर किया जा सकता हैं, जिससे जल संकट कम होगा और कृषि को स्थायी पानी का स्रोत मिलेगा। इस प्रोजेक्ट द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा, फसलों की पैदावार बढ़ेगी और सूखे का असर कम होगा। साथ ही भूमिगत जल भी रिचार्ज होगा जिससे लंबे समय तक फायदा रहेगा।

Tags: Rain

Post Comment

Comment List

Latest News

कोलकाता में बाबरी मस्जिद विवाद पर भड़के बागेश्वर बाबा, बोलें-''सनातनी चाहिए, तनातनी नहीं'' कोलकाता में बाबरी मस्जिद विवाद पर भड़के बागेश्वर बाबा, बोलें-''सनातनी चाहिए, तनातनी नहीं''
कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में लाखों लोगों ने एक साथ भगवद् गीता का पाठ किया। कार्यक्रम का आयोजन सनातन...
सीएमओ में बैठक : सूचना आयुक्त के रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी विशेष रूप से मौजूद
अजय माकन ने राज्यसभा में उठाया अरावली पहाड़ियों की नयी परिभाषा का मुद्दा, वापस लेने का किया आग्रह
राहुल गांधी मानहानि केस में मंगलवार को होगी एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई, जानें पूरा मामला
बूढ़ादीत के लाखसनीजा गांव का मामला: देर रात घर में घुसकर 70 वर्षीय वृद्धा की हत्या, बहू भी गंभीर घायल
सुनील शर्मा राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त, राज्यपाल ने जारी किए आदेश
9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन A की खुराक, निमोनिया के घातक प्रभाव में कमी