बालोदिया बने प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक जारी के आदेश प्रधान मुख्य आयुक्त स्तर के 11 अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन किए हैं।
जयपुर। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने एक जारी के आदेश प्रधान मुख्य आयुक्त स्तर के 11 अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन किए हैं।
आदेशानुसार नरेश बालोदिया को राजस्थान में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त का पदभार सौंपा गया है। इस पद पर काम कर रहे हैं राज टंडन का मुंबई तबादला किया गया है। एक अन्य आदेश में सहायक आयुक्त और उपायुक्त स्तर के 138 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। राजस्थान से भी कई अधिकारी गए तो कई अधिकारियों का राजस्थान में पदस्थापन किया गया है। आदेशानुसार राजस्थान आने वाले अधिकारियों में बीएम तंवर, कैलाश मीना, कंचन मीना और घनश्याम मीणा शामिल है जबकि के के रघुवंशी को राजस्थान से गुजरात, युवराज मलिक को राजस्थान से यूपी और रविंद्र मीणा को राजस्थान से मुंबई भेजा गया है।
एक और आदेश में आयकर विभाग में 122 अतिरिक्त आयुक्त और संयुक्त आयुक्तों के तबादले किए गए है। इसका राजस्थान पर भी असर पड़ा है। राजस्थान से निधि नैयर को दिल्ली, राजीव मीणा को मध्य प्रदेश, वेंकटेश को कर्नाटक, एमपी सिंह को मुंबई और राजीव मोहन को यूपी भेजा गया है जबकि संजय नरगस की राजस्थान में वापसी हुई है।

Comment List