मुख्यमंत्री से मिला बंजारा समाज प्रतिनिधिमंडल, ऐतिहासिक निर्णयों पर जताया आभार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी वर्गों के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर बंजारा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर बंजारा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य बजट में घुमंतू, विमुक्त और अर्द्ध घुमंतू समाज के लिए किए गए प्रावधानों पर आभार व्यक्त किया। खासकर घुमंतू परिवारों के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालयों की स्थापना तथा आवासीय पट्टों के वितरण के निर्णय को समाज के सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर बताया गया।
प्रतिनिधियों ने कहा कि राज्य सरकार ने जिन समुदायों को वर्षों तक उपेक्षित रखा गया, उनके लिए व्यावहारिक और प्रभावी नीतियां लागू कर सकारात्मक बदलाव की पहल की है। इस दौरान मध्यप्रदेश सरकार के विमुक्त, घुमंतू और अर्द्ध घुमंतू समुदाय विकास अभिकरण के अध्यक्ष बाबूलाल बंजारा सहित राजस्थान और मध्यप्रदेश के समाज के कई प्रमुख गणमान्यजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी वर्गों के संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है और वंचित समाजों के अधिकार सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि सरकार भविष्य में भी समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास जारी रखेगी।

Comment List