सहकार सदस्यता अभियान समारोह में बोले भजनलाल : कांग्रेस ने बना दिया भ्रष्टाचार का अड्डा, सहकारिता क्षेत्र में भ्रष्टाचार के रावणों को करना होगा खत्म
कई बार माइक की तकनीकी खामी पर भी नाराज सीएम
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सहकारिता को सशक्त बनाने के लिए पारदर्शिता और ईमानदारी को सबसे अहम बताया।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को कहा कि सहकारिता क्षेत्र में ऐसे कई रावण मौजूद हैं, जिन्हें खत्म करना जरूरी है। सीएम कांस्टीट्यूट क्लब में आयोजित सहकार सदस्यता अभियान समारोह को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने सहकारिता को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया, लेकिन अब समय आ गया है कि इन भ्रष्टाचार के रावणों का अंत किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि दशहरे के दिन सहकारिता क्षेत्र से भ्रष्टाचार के रावणों को मिटाने का संकल्प लेना होगा। इस दौरान उन्होंने समारोह में मौजूद कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को सहकारिता की मजबूती के लिए आगे आने का आह्वान किया।
हालांकि सीएम शर्मा कार्यक्रम के दौरान कई बार माइक की तकनीकी खामी पर नाराज भी नजर आए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 2 से 15 अक्टूबर तक चलने वाले सहकार सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक, पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत और सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार मंजू राजपाल भी मौजूद रहे। समारोह में मुख्यमंत्री ने सहकारिता सदस्यता अभियान से जुड़े पोस्टर का विमोचन किया। साथ ही भूमि-विहीन दो पैक्स को भूमि आवंटन और सदस्यता आवेदन पत्र लिंक का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में दो पैक्स के प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से दिए। इसके अलावा सीएम ने लाभार्थियों को चैक भी भेंट किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सहकारी समितियों के प्रतिनिधि, अधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सहकारिता को सशक्त बनाने के लिए पारदर्शिता और ईमानदारी को सबसे अहम बताया।

Comment List