दो दशक बाद पर्यटन सीजन से पहले शुरू हो सकती है मावठे में बोटिंग!
आरटीडीसी की ओर से की जा रही कवायद
प्रदेश में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीन आने वाले स्मारकों और किलो में सबसे अधिक पर्यटक जयपुर के आमेर महल में आते हैं।
जयपुर। हरियाली के घिरी पहाड़ियों के बीच वर्ल्ड हेरिटेज मॉन्यूमेंट आमेर महल की सुंदरता देखते ही बनती है। बारिश के चलते महल के सामने स्थित मावठे में पानी की अच्छी आवक भी संभावनाएं जताई जा रही है। अब पर्यटकों को जल्द ही मावठे में बोटिंग का लुत्फ उठाने का मौका मिलने वाला है। आरटीडीसी की ओर से इस संबंध में निविदाएं निकाली गई थी जिसमें दो कम्पनियों ने रूचि दिखाई है। सबकुछ ठीक रहा तो करीब दो दशक बाद आमेर महल के सामने स्थित मावठे में फिर से बोटिंग का लुत्फ उठाते हुए पर्यटक देखे जा सकेंगे। राजस्थान पर्यटन विकास निगम लि. (आरटीडीसी) की ओर से इसके लिए कवायद की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस पर्यटन सीजन से ये गतिविधि शुरू हो सकती है। ऐसे में पर्यटकों को भी यहां कुछ एडवेंचर एक्टिविटी देखने को मिलेगी।
हर वर्ष जयपुर आते हैं लाखों पर्यटक
प्रदेश में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधीन आने वाले स्मारकों और किलो में सबसे अधिक पर्यटक जयपुर के आमेर महल में आते हैं। यहां आने पर पर्यटक हाथी सवारी, सेगवे राइड सहित अन्य एक्टिविटीज का लुत्फ उठाते हैं। आरटीडीसी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मावठे में बोटिंग के लिए शुल्क निर्धारित किया जाएगा।

Comment List