बीटेक छात्र ने की आत्महत्या : मां से माफी मांगी, कहा- नहीं बन पाया योग्य बेटा
पुलिस जांच में जुटी
एक बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र ने आत्महत्या कर ली।
जयपुर। एक बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र ने आत्महत्या कर ली। यह घटना जयपुर के विधायक पुरी थाना क्षेत्र में हुई। मृतक छात्र की पहचान सत्यम के रूप में हुई है, जो बिहार का निवासी था और जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था।
सुसाइड नोट में खुलासा :
सत्यम ने कथित तौर पर आत्मघाती कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपनी मां से माफी मांगी और कहा कि वह उनका योग्य बेटा नहीं बन पाया। उसने यह भी लिखा कि वह किसी के लालच में आ गया था और उसने 4 लाख रुपए उन लोगों को ट्रांसफर कर दिए।
पुलिस जांच में जुटी :
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर विधायक पुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Comment List