स्वच्छ शहरों की रैकिंग के लिए अभियान : सोर्स सेग्रीगेशन कचरा पृथक्करण के बारे में की समझाइश
अर्पणा शर्मा भी मौजूद रही
कार्यक्रम में उपायुक्त स्वास्थ्य ओम प्रकाश थानवी और उपायुक्त मुरलीपुरा जोन अर्पणा शर्मा भी मौजूद रही।
जयपुर। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देश के स्वच्छ शहरों की रैकिंग निर्धारण के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान नगर निगम जयपुर ग्रेटर के अधिकारियों ने मुरलीपुरा जोन के वार्डों में सोर्स सेग्रीगेशन कचरा पृथक्करण और होम कम्पोस्टिंग के बारे में की समझाइश की। निगम ग्रेटर आयुक्त रुक्मणी रियाड के निर्देश के बाद स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत निगम ग्रेटर, फिनीलूप एवं वि. केयर की टीम ने मुरलीपुरा जोन के समस्त 21 वार्डों में स्वच्छता की अलख जगाते हुए स्वच्छता हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में उपायुक्त स्वास्थ्य ओम प्रकाश थानवी और उपायुक्त मुरलीपुरा जोन अर्पणा शर्मा भी मौजूद रही। जोन उपायुक्त शर्मा ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए निगम ग्रेटर, फिनीलूप एवं वि.केयर की टीमों ने घर-घर जाकर लोगों को गीले एवं सूखे कचरे के बारे में समझाइश की। इसके लिए निगम ग्रेटर की 7 टीमों का गठन करके 21 वार्डों में समझाइश की।
Comment List