शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान, सफाई के लिए लोगों को किया जागरूक
निस्तारण सही तरीके से किया जा सके
मुख्य सड़कों पर स्थित ग्रीन बेल्ट की भी विशेष रूप से सफाई करवाई गई, जिससे क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण बना रहे। अभियान के दौरान वार्ड के विभिन्न स्थानों पर बने ओपन डिपो बने को हटवाया गया।
जयपुर। शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के तहत वार्ड 54 में विशेष सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। निगम हेरिटेज के सिविल लाइन जोन के वार्ड 54 में स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेष सफाई अभियान के तहत वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में फैले कचरे की सफाई कराई गई। जहां भी मलबा जमा हुआ मिला, उसे तुरंत हटवाया गया।
मुख्य सड़कों पर स्थित ग्रीन बेल्ट की भी विशेष रूप से सफाई करवाई गई, जिससे क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण बना रहे। अभियान के दौरान वार्ड के विभिन्न स्थानों पर बने ओपन डिपो बने को हटवाया गया और स्थानीय लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करते हुए सड़क पर कचरा नहीं फैकने एवं डोर टू डोर कचरा सग्रहण के दौरान आने वाले हूपरों में कचरा डालने के लिए जागरुक किया गया। सिविल लाइन जोन उपायुक्त सुनील कुमार बैरबा ने अपील की कि वे कचरा खुले में न फेंके। इसके साथ ही गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कर निर्धारित कचरा गाड़ियों में ही डालें, जिससे कचरा प्रबंधन और निस्तारण सही तरीके से किया जा सके।

Comment List