विधानसभा उपचुनाव वाले 7 क्षेत्रों में परवान चढ़ेगा प्रचार

र कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है

सात में से पांच सीटों पर त्रिकोणीय और दो पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।

जयपुर। प्रदेश की जिन 7 विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव हो रहे हैं, उनमें प्रचार परवान पर चढ़ेगा। इन चुनावों में 30 अक्टूबर को नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन था। चुनाव में दस महिलाओं समेत कुल 69 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सात में से पांच सीटों पर त्रिकोणीय और दो पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। जिन पांच सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है, उनमें झुंझुनूं, खींवसर, देवली-उनियारा, चौरासी और सलूंबर की सीट शामिल है, जबकि दौसा और रामगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। 

झुंझुनूं में गुढ़ा सेंधमारी में जुटे: पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके राजेन्द्र सिंह गुढ़ा झुंझुनूं से निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस ने सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला तथा भाजपा ने राजेंद्र भांबू को टिकट दिया है। गुढ़ा इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों के खेमों में सेंधमारी करने में जुटे हैं। भाजपा के परंपरागत राजपूत वोट से लेकर कांग्रेस के मुस्लिम और एससी वोटरों पर इनकी नजर है। 

चौरासी में बीएपी भी टक्कर में: लोकसभा में चौरासी में बीएपी ने कांग्रेस से गठबंधन किया था। लेकिन इस बार गठबंधन नहीं होने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। आदिवासी बाहुल्स इस सीट पर बीएपी ने अनिल कटारा, कांग्रेस ने महेश रोत और भाजपा ने कारीलाल निनामा को मैदान में उतारा है। पिछली साल नवम्बर हुए विधानसभा चुनाव में बीएपी के राजकुमार रोत ने बड़े अंतर से चुनाव जीता था।

सलूंबर में भाजपा को सहानुभूति का आसरा: विधायक अमृत लाल मीणा के निधन के बाद खाली हुई सलूंबर सीट पर भाजपा ने शांता देवी मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा को उम्मीद है कि सहानुभूति की लहर का फायदा उन्हें मिलेगा। भारत आदिवासी पार्टी के चुनावी मैदान में डटे रहने से इस सीट पर भी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। बीएपी ने पिछले विधानसभा चुनावों में भी यहां अपनी उपस्थिति जोरदार तरीके से दर्ज करवाई थी।  

Read More प्रवासी राजस्थानी भाइयों को संबोधित करते हुए बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा : राज्य में भी लगाएँ उद्योग, सरकार देगी पूर्ण सहयोग

खींवसर में बेनीवान की साख दांव पर: आरएलपी की गढ़ मानी जाने वाली खींवसर विधानसभा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने यहां इस बार कनिका बेनीवाल को टिकट दिया है। कांग्रेस से रतन चौधरी चुनाव मैदान में है। भाजपा ने रेवंतराम डांगा चुनाव में उतारा है। डांगा का गत विधानसभा चुनाव में बेनीवाल से सीधा मुकाबला था, जिसमें वे केवल 2049 वोटों से ही हारे थे। लेकिन यह चुनाव इस बार हनुमान बेनीवाल की साख से जुड़ गया है। 

Read More मुख्यमंत्री का प्रवासी राजस्थानी चैप्टर्स के साथ संवाद : एनआरआर हित में किए गए निर्णयों के लिए जताया आभार, भजनलाल ने कहा- राज्य सरकार निवेशकों को दे रही हरसंभव सहयोग

देवली में नरेश ने किया मुकबाला त्रिकोणीय: देवली-उनियारा सीट पर कांग्रेस और भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस बागी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नरेश मीणा ने नामांकन वापस नहीं लेकर मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। कांग्रेस से केसी मीणा और भाजपा से राजेंद्र गुर्जर चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। 

Read More सचिवालय फूड भवन में एआरडी का औचक निरीक्षण, कई अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित

यहां आमने-सामने की टक्कर: रामगढ़ और दौसा सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच आमने-सामने की टक्कर है। रामगढ़ विधानसभा सीट पर नेताओं को मनाकर भाजपा सीधे मुकाबले के लिए तैयार है। इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी आर्यन जुबेर खान तो भाजपा के सुखवंत सिंह के बीच आमने-सामने का मुकाबला है। 

दौसा सीट : इस सीटा पर मजबूत बागी उम्मीदवार मैदान में नहीं होने से मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच दिखाई दे रहा है। भाजपा की ओर से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा और कांग्रेस प्रत्याशी डीडी बैरवा के बीच मुकाबला है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह