CBSE : इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी, 12वीं का नतीजा 88.39 और 10वीं का रहा 93.60 प्रतिशत

अजमेर रीजन दसवीं में छठे और बारहवीं में दसवें नम्बर पर रहा

CBSE : इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी, 12वीं का नतीजा 88.39 और 10वीं का रहा 93.60 प्रतिशत

सीबीएसई 12वीं कक्षा के नतीजों में जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) 99.29 प्रतिशत उत्तीण परीक्षार्थियों के साथ सूची में शीर्ष पर रहे।

जयपुर/ नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसमें दसवीं में 93.66 प्रतिशत और बारहवीं 88.39 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए है। इसमें लड़कियों ने लड़कों पर बाजी मारी है। 10वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। जबकि उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 92.63 है। 12वीं में छात्राओं की सफलता दर 91 प्रतिशत रही, जो छात्रों की तुलना में 5.94 प्रतिशत ज्यादा है। दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण कुल परीक्षार्थियों का अनुपात इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 0.06 प्रतिशत अधिक रहा।

तिरुवनंतपुरम दसवीं की परीक्षा में प्रथम 
सीबीएसई ने बताया कि इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 22 लाख 38 हजार 827 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 20 लाख 95 हजार 467 उत्तीर्ण हुए। तिरुवनंतपुरम ने दसवीं की परीक्षा में 99.70 प्रतिशत सफलता के साथ पहला स्थान हासिल किया है। जबकि असम के गुवाहाटी में 84.14 प्रतिशत विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो सके। प्रमुख केंद्रों में गुवाहाटी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। दसवीं की परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवी) में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का अनुपात 99.49 प्रतिशत के साथ सबसे ऊंचा रहा। केंद्रीय विद्यालय (केवी) 99.45 प्रतिशत सफलता दर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। निजी (स्वतंत्र) स्कूलों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 94.17 प्रतिशत रहा। दसवीं में केंद्रीय तिब्बती स्कूलों (एसटीएसएस) में 91.53 प्रतिशत, सरकारी स्कूलों में 89.26 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों की श्रेणी में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 83.94 रहा। सीबीएसई दसवीं की परीक्षा इस वर्ष 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थी।

12वीं कक्षा का परिणाम पिछले साल से 0.41 प्रतिशत बेहतर
सीबीएसई 12 के परिणाम में 88.39 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.41 प्रतिशत अधिक रहा। बारहवीं में 91 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं और उनकी सफलता का अनुपात लड़कों की तुलना में 5.94 प्रतिशत ऊंचा है। इस वर्ष सीबीएसई का 12वीं कक्षा का परिणाम पिछले साल से 0.41 प्रतिशत बेहतर है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का अनुपात 2024 के 87.98 प्रतिशत से बढ़कर 88.39 प्रतिशत हो गया है। परीक्षा देने वाले 16 लाख 92 हजार 794 छात्र-छात्राओं  में से 14 लाख 96 हजार 307 उत्तीर्ण हुए। 

जेएनवी 99.29 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर
सीबीएसई 12वीं कक्षा के नतीजों में जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) 99.29 प्रतिशत उत्तीण परीक्षार्थियों के साथ सूची में शीर्ष पर रहे। केंद्रीय विद्यालय (केवी) 99.05 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि केंद्रीय तिब्बती स्कूलों (एसटीएसएस) ने भी 98.96 पास प्रतिशत के साथ शानदार प्रदर्शन किया। अन्य श्रेणियों में, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का पास प्रतिशत 91.57 रहा और सरकारी स्कूलों ने 90.48 प्रतिशत दर्ज किया। इस बार स्वतंत्र (निजी) स्कूल ने थोड़े पिछड़ते हुए भी 87.94 प्रतिशत का पास प्रतिशत हासिल किया। बारहवीं की परीक्षा में प्रयागराज परीक्षाफल तालिका में सबसे निचले स्थान पर रहा, जिसमें करीब 80 फीसदी छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। सीबीएसई कक्षा 10वीं की 2025 परीक्षाएं 26675 स्कूलों के 7837 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। परीक्षाएं भारत में 7,842 केंद्रों और विदेशों में 26 स्थानों पर आयोजित की गईं।

Read More चोरी के आरोपी को लोगों ने पुलिस को सौंपा, थाने में किया सुसाइड 

मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी
सीबीएसई बोर्ड मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है। इसके अलावा रिजल्ट में कोई टॉपर भी घोषित नहीं किया जाता है। बोर्ड सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को ये निर्देश भी देता है कि किसी भी बच्चे को स्कूल या जिले का टॉपर घोषित न करें।

Read More मोदी का योग को विश्वशांति और समरसता का आंदोलन बनाने का आह्वान, कहा-  भारत निहित विज्ञान को आधुनिक अनुसंधान के माध्यम से बढ़ा रहा आगे 

स्कूल से मिलेगी ऑरिजिनल मार्कशीट
परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट ऑनलाइन देख सकते हैं, लेकिन ये केवल अस्थाई है। छात्रों को अपनी मूल अंकतालिका अपने स्कूल से लेनी होगी।

Read More डीएपी खाद की किल्लत किसानों पर पड़ रही भारी, खरीफ की फसल का बुवाई का कार्य होगा शुरू तो आएगी परेशानी

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में सफल सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह स्वर्णिम सफलता आपके कठिन परिश्रम, दृढ़ संकल्प एवं अथक प्रयासों का सुफल है। साथ ही जिन विद्यार्थियों को अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं हुए, वे निराश न हों। जीवन में सफलता और असफलता दोनों ही सीख का माध्यम हैं। मैं प्रभु से आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
-भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्रीु

Post Comment

Comment List

Latest News

फर्जी मालिक बन जमीन का किया सौदा, 90 लाख रुपए हड़पे : दिल्ली निवासी दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार, अन्तर्राज्यीय गिरोह से जुडे हैं तार फर्जी मालिक बन जमीन का किया सौदा, 90 लाख रुपए हड़पे : दिल्ली निवासी दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार, अन्तर्राज्यीय गिरोह से जुडे हैं तार
कोतवाली पुलिस ने जमीन के फर्जी कागजात और फर्जी मालकिन बनाकर उसका सौदा करने के मामले में चार आरोपियों को...
विमान में कम था ईंधन : पायलट ने किया ‘मेडे’ कॉल, इंडिगो की फ्लाइट की बेंगलुरु में आपात लैंडिंग
चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा, कोटा बैराज के दो गेट खोले :  7466 क्यूसेक पानी छोड़ा, आरपीएस व जवाहर सागर से हो रहा बिजली उत्पादन 
लीड्स टेस्ट : इंग्लैंड के पहली पारी में 3 विकेट पर 209 रन, पन्त का भी सैकड़ा, तीन शतकों के बावजूद भारत पारी 471 पर सिमटी
पुलिया पर पानी के तेज बहाव में बह गई कार, 3 की मौत 
अयातुल्ला खामेनेई ने किया अपने उत्तराधिकारी का चयन : 3 नाम किए आगे, युद्ध में हत्या होने पर संभालेंगे उनका पदभार 
नकली मुद्रा मामले का आरोपी मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, विशेष अदालत में पेश करने के लिए भेजा