राजस्थान विधानसभा में संसद मॉडल पर बनेगा सेंट्रल हॉल, पंचम तल पर तैयार होगा अत्याधुनिक ऑडिटोरियम
अधिकारियों और अतिथियों की चर्चा व जलपान के लिए उपयोग
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि विधानसभा परिसर में संसद की तर्ज पर एक भव्य सेंट्रल हॉल बनाया जाएगा। इसके लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करने एवं प्रारूप तय करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि यह सेंट्रल हॉल बहुपयोगी होगा, जिसमें महापुरुषों के 3-डी चित्र, राजस्थान की कला-संस्कृति और ऐतिहासिक पेंटिंग्स प्रदर्शित की जाएंगी।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि विधानसभा परिसर में संसद की तर्ज पर एक भव्य सेंट्रल हॉल बनाया जाएगा। इसके लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करने एवं प्रारूप तय करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि यह सेंट्रल हॉल बहुपयोगी होगा, जिसमें महापुरुषों के 3-डी चित्र, राजस्थान की कला-संस्कृति और ऐतिहासिक पेंटिंग्स प्रदर्शित की जाएंगी। सत्र के दौरान यह स्थान विधायकों, विभागीय अधिकारियों और अतिथियों की चर्चा व जलपान के लिए उपयोग में आएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भवन के पंचम तल पर अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण भी शुरू कराया जाएगा। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग की प्रस्तुत ड्रॉइंग का अवलोकन कर लागत व समयावधि पर चर्चा की तथा इसे अधिकतम एक वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिए। यह ऑडिटोरियम युवा संसद, सीपीए कार्यशालाओं, सेमिनारों, सम्मेलनों एवं भविष्य में संभावित विधान परिषद की जरूरतों को भी पूरा करेगा।देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा भवन देश के सबसे आधुनिक परिसरों में शामिल है। भवन के बाहरी और भीतरी हिस्सों को जोधपुर, बंसी पहाड़पुर पत्थर और राजस्थान की पारंपरिक कलाओं जैसे झरोखे, छतरियां, कमानी, बारादरी, जयपुर-शेखावाटी शैली की सजावट से अलंकृत किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस ऐतिहासिक धरोहर की सुंदरता, स्वच्छता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए नियमित प्रयास किए जाएँ तथा न्यूनतम व्यय में सर्वोत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में विधानसभा तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Comment List