जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लेन सिस्टम लागू : टोल प्लाजा पर प्वॉइंट लगाकर मौके पर चालान वसूली

लेन सिस्टम लागू कराने के लिए बड़े कदम

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लेन सिस्टम लागू : टोल प्लाजा पर प्वॉइंट लगाकर मौके पर चालान वसूली

जयपुर ग्रामीण और कोटपुतली-बहरोड़ जिलों के एसपी अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित एसएचओ के जरिए कार्रवाई करवा रहे हैं।

जयपुर। जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे-48 पर अब वाहन चालकों को सावधान रहना होगा। चंदवाजी से शाहजहांपुर तक 125 किलोमीटर लंबे हिस्से में लेन सिस्टम लागू करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पहले चरण में 5 सितंबर तक लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया गया लेकिन अब 6 सितंबर से पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर सीधे चालान की कार्रवाई शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यानी शुक्रवार से हाईवे पर न केवल समझाइश की जाएगी बल्कि जुर्माना भी वसूला जाएगा। इसके लिए 124 किलोमीटर लंबे मार्ग पर पांच जगह विशेष सेटअप बनाए गए हैं। यहां पर नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से मौके पर ही जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही चालान ऑनलाइन भरने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिससे चालकों को अतिरिक्त परेशानी का सामना न करना पड़े।

लेन सिस्टम लागू कराने के लिए बड़े कदम
रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में एनएचएआई और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई शुरू की। हाईवे पर अवैध रूप से बने 100 से ज्यादा कट बंद करवा दिए गए। सड़क पर बने बड़े गढ्ढों को भी भरवाने का काम चल रहा है ताकि यातायात सुचारू रहे। हाईवे पर जगह-जगह पोस्टर और बैनर लगाकर नियमों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

कार्रवाई की व्यवस्था
जयपुर ग्रामीण और कोटपुतली-बहरोड़ जिलों के एसपी अपने-अपने क्षेत्र में संबंधित एसएचओ के जरिए कार्रवाई करवा रहे हैं। हर थाने से 5 अधिकारी वीओसी ऐप डाउनलोड कर आईडी-पासवर्ड के जरिए कार्रवाई में शामिल होंगे। ये अधिकारी नियम तोड़ने वाले वाहनों के फोटो और वीडियो बनाकर चालान जारी करेंगे। दोनों जिलों में 2-2 विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो टोल प्लाजा पर प्वॉइंट लगाकर मौके पर चालान वसूली करेंगी।  

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प