मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरस्वती वंदन, युवा संवाद एवं मेगा पीटीएम में की शिरकत
ट्रांसपोर्ट वाउचर सहित हजार करोड़ से अधिक की सौगातें
भजनलाल शर्मा ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जयपुर स्थित कॉमर्स कॉलेज में आयोजित सरस्वती वंदन, युवा संवाद एवं मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक में सहभागिता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विद्यार्थियों को शिक्षा से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगातें प्रदान कीं।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जयपुर स्थित कॉमर्स कॉलेज में आयोजित सरस्वती वंदन, युवा संवाद एवं मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) में सहभागिता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विद्यार्थियों को शिक्षा से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगातें प्रदान कीं। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया, वहीं विद्यार्थियों को ट्रांसपोर्ट वाउचर सहित विभिन्न योजनाओं की राशि का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) किया गया।
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें लक्ष्य निर्धारण, परिश्रम और अनुशासन के महत्व पर प्रेरक संदेश भी दिया। इस अवसर पर प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों में एक साथ लाखों विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक सरस्वती वंदना की गई। यह आयोजन राज्य के शैक्षिक इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा मेगा पीटीएम माना जा रहा है, जिसमें अभिभावकों ने शिक्षकों से अपने बच्चों के शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक एवं सर्वांगीण विकास की जानकारी साझा मंच पर प्राप्त की। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही, जबकि उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा, लोकसभा सदस्य मंजू शर्मा, राज्य मंत्री राव राजेंद्र सिंह, विधायक गोला शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शिक्षक, अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Comment List