सीएम ने ली सुरक्षा व्यवस्था की उच्चस्तरीय मीटिंग : सभी कार्मिकों के अवकाश निरस्त, मुख्यालय पर रहने के निर्देश

सीमावर्ती जिलों में आवश्यक संसाधनों की नहीं होगी कमी

सीएम ने ली सुरक्षा व्यवस्था की उच्चस्तरीय मीटिंग : सभी कार्मिकों के अवकाश निरस्त, मुख्यालय पर रहने के निर्देश

इस दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, मंत्री सुमित गोदारा, जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीमा पर उत्पन्न हुई तनावपूर्ण परिस्थितियों के मद्देनजर सभी राजकीय कार्मिकों की छुट्टियां निरस्त करने और उन्हें मुख्यालय पर ही उपस्थिति रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में आवश्यक मानव संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा ताकि आपातकालीन स्थिति में नागरिकों के लिए सेवाएं बाधित ना हो और उन्हें हर तरह की सहायता त्वरित मिल सके। सीएम ने गुरुवार शाम सीएमआर पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की।

सीमावर्ती जिलों को वित्तीय सहायता मंजूर: मुख्यमंत्री ने एसडीआरफ  की यूनिट्स को सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजने के निर्देश दिए। साथ ही श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर के लिए 5 करोड़ रुपए और फलौदी, जोधपुर एवं हनुमानगढ़ के लिए 2.50 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता जारी करने के निर्देश दिए, जिससे ये जिले आपातकालीन स्थिति में आवश्यक उपकरण एवं सेवाएं नियोजित कर सकेंगे। वहीं उन्होंने सीमावर्ती जिलों में खाद्यान्न, चिकित्सा, पानी, बिजली, पुलिस एवं प्रशासनिक आदि सेवाओं से संबंधित रिक्त पदों को तुरंत भरने के निर्देश दिए हैं।

ब्लैकआउट की सख्ती से पालना: सीएम ने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों में ब्लैकआउट ड्रिल की सख्ती से अनुपालना हो और किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने सीमावर्ती जिलों में आरएसी और होमगार्ड की अतिरिक्त कंपनियां उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही अतिरिक्त फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस की सेवाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। चिकित्सालयों में पर्याप्त दवा और और ब्लड बैंकों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहें।

मुख्यमंत्री सीमावर्ती जिलों का ले रहे निरंतर फीडबैक: सीएम ने प्रत्येक सीमावर्ती जिले के कलक्टर, पुलिस अधीक्षक और रेंज आईजी के साथ चर्चा कर वहां उत्पन्न परिस्थितियों के बारे में विस्तृत फीडबैक लिया। सीमा पर उत्पन्न परिस्थितियों के संबंध में मुख्यमंत्री नियमित रूप से प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने मंत्रियों के साथ देर रात तक सीएमओ में की मोनिटरिंग: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को देर रात तक सीएमओ में बैठकर मंत्रीमंडल के सदस्यों और अधिकारियों के साथ सीमावर्ती जिलों के हालातों पर मोनिटरिंग करते रहे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, मंत्री सुमित गोदारा, जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Read More आमेर किले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर के एक परीक्षा केन्द्र में बदलाव, प्राध्यापक-कोच परीक्षा जयपुर के एक परीक्षा केन्द्र में बदलाव, प्राध्यापक-कोच परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 23 जून को सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित होने वाली...
फर्जी मालिक बन जमीन का किया सौदा, 90 लाख रुपए हड़पे : दिल्ली निवासी दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार, अन्तर्राज्यीय गिरोह से जुडे हैं तार
विमान में कम था ईंधन : पायलट ने किया ‘मेडे’ कॉल, इंडिगो की फ्लाइट की बेंगलुरु में आपात लैंडिंग
चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा, कोटा बैराज के दो गेट खोले :  7466 क्यूसेक पानी छोड़ा, आरपीएस व जवाहर सागर से हो रहा बिजली उत्पादन 
लीड्स टेस्ट : इंग्लैंड के पहली पारी में 3 विकेट पर 209 रन, पन्त का भी सैकड़ा, तीन शतकों के बावजूद भारत पारी 471 पर सिमटी
पुलिया पर पानी के तेज बहाव में बह गई कार, 3 की मौत 
अयातुल्ला खामेनेई ने किया अपने उत्तराधिकारी का चयन : 3 नाम किए आगे, युद्ध में हत्या होने पर संभालेंगे उनका पदभार