सीएम ने ली सुरक्षा व्यवस्था की उच्चस्तरीय मीटिंग : सभी कार्मिकों के अवकाश निरस्त, मुख्यालय पर रहने के निर्देश

सीमावर्ती जिलों में आवश्यक संसाधनों की नहीं होगी कमी

सीएम ने ली सुरक्षा व्यवस्था की उच्चस्तरीय मीटिंग : सभी कार्मिकों के अवकाश निरस्त, मुख्यालय पर रहने के निर्देश

इस दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, मंत्री सुमित गोदारा, जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीमा पर उत्पन्न हुई तनावपूर्ण परिस्थितियों के मद्देनजर सभी राजकीय कार्मिकों की छुट्टियां निरस्त करने और उन्हें मुख्यालय पर ही उपस्थिति रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में आवश्यक मानव संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा ताकि आपातकालीन स्थिति में नागरिकों के लिए सेवाएं बाधित ना हो और उन्हें हर तरह की सहायता त्वरित मिल सके। सीएम ने गुरुवार शाम सीएमआर पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की।

सीमावर्ती जिलों को वित्तीय सहायता मंजूर: मुख्यमंत्री ने एसडीआरफ  की यूनिट्स को सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजने के निर्देश दिए। साथ ही श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर के लिए 5 करोड़ रुपए और फलौदी, जोधपुर एवं हनुमानगढ़ के लिए 2.50 करोड़ की अतिरिक्त वित्तीय सहायता जारी करने के निर्देश दिए, जिससे ये जिले आपातकालीन स्थिति में आवश्यक उपकरण एवं सेवाएं नियोजित कर सकेंगे। वहीं उन्होंने सीमावर्ती जिलों में खाद्यान्न, चिकित्सा, पानी, बिजली, पुलिस एवं प्रशासनिक आदि सेवाओं से संबंधित रिक्त पदों को तुरंत भरने के निर्देश दिए हैं।

ब्लैकआउट की सख्ती से पालना: सीएम ने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों में ब्लैकआउट ड्रिल की सख्ती से अनुपालना हो और किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने सीमावर्ती जिलों में आरएसी और होमगार्ड की अतिरिक्त कंपनियां उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया। साथ ही अतिरिक्त फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस की सेवाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। चिकित्सालयों में पर्याप्त दवा और और ब्लड बैंकों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहें।

मुख्यमंत्री सीमावर्ती जिलों का ले रहे निरंतर फीडबैक: सीएम ने प्रत्येक सीमावर्ती जिले के कलक्टर, पुलिस अधीक्षक और रेंज आईजी के साथ चर्चा कर वहां उत्पन्न परिस्थितियों के बारे में विस्तृत फीडबैक लिया। सीमा पर उत्पन्न परिस्थितियों के संबंध में मुख्यमंत्री नियमित रूप से प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। सीएम ने मंत्रियों के साथ देर रात तक सीएमओ में की मोनिटरिंग: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को देर रात तक सीएमओ में बैठकर मंत्रीमंडल के सदस्यों और अधिकारियों के साथ सीमावर्ती जिलों के हालातों पर मोनिटरिंग करते रहे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, मंत्री सुमित गोदारा, जोगाराम पटेल, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Read More सुरक्षित सड़कें उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी : जनता को मिल सकें त्वरित परिवहन, उपमुख्यमंत्री ने कहा- सड़क हादसों में कमी के लिए करने होंगे योजनाबद्ध तरीसे के प्रयास

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी की गिरफ्तारी के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सख्त रुख अपनाया...
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण