विधानसभा सत्र में राज्यपाल अभिभाषण के लिए कमेटी गठित, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा संयोजक

सुमित गोदारा एवं बाबूलाल खराड़ी को कमेटी का सदस्य नियुक्त

विधानसभा सत्र में राज्यपाल अभिभाषण के लिए कमेटी गठित, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा संयोजक

आगामी विधानसभा सत्र में पढ़े जाने वाले राज्यपाल अभिभाषण के प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए राज्य सरकार ने एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। कैबिनेट सचिवालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार इस कमेटी के संयोजक उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा होंगे।

जयपुर। आगामी विधानसभा सत्र में पढ़े जाने वाले राज्यपाल अभिभाषण के प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए राज्य सरकार ने एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है। कैबिनेट सचिवालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार इस कमेटी के संयोजक उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा होंगे। वहीं मंत्री जोगाराम पटेल, सुमित गोदारा एवं बाबूलाल खराड़ी को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह कमेटी राज्य सरकार की नीतियों, उपलब्धियों, भावी योजनाओं और प्राथमिकताओं को समाहित करते हुए राज्यपाल अभिभाषण का विस्तृत प्रारूप तैयार करेगी। तैयार प्रारूप मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपा जाएगा, जिनके द्वारा उसका अनुमोदन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद अभिभाषण को अंतिम रूप देकर विधानसभा सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। कमेटी के सदस्य सचिव के रूप में मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रमुख सचिव को नियुक्त किया गया है, जो समन्वय और प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी निभाएंगे। राज्यपाल अभिभाषण को सरकार की दिशा, दृष्टि और कार्ययोजना का महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है, जिसके माध्यम से सरकार आगामी वर्ष की प्राथमिकताओं को सदन और जनता के सामने रखती है। सरकार द्वारा गठित यह कमेटी समयबद्ध तरीके से अभिभाषण का प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत करेगी, ताकि विधानसभा सत्र सुचारु रूप से संचालित हो।

Post Comment

Comment List

Latest News

ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना : दौसा एवं सवाई माधोपुर जिलों के1256 गांवों एवं 6 कस्बों में होगी पेयजल आपूर्ति, 4 हजार 58 करोड़ खर्च ईसरदा-दौसा पेयजल परियोजना : दौसा एवं सवाई माधोपुर जिलों के1256 गांवों एवं 6 कस्बों में होगी पेयजल आपूर्ति, 4 हजार 58 करोड़ खर्च
राजस्थान लंबे समय से पानी की कमी से जूझता रहा जिससे न केवल आम जनजीवन प्रभावित होता है बल्कि ग्रामीण...
उन्नाव रेप: कुलदीप सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका, पिता की मौत मामले में सज़ा निलंबित करने से इनकार
ट्रंप का लीक पत्र: 'नोबेल नहीं मिला, अब शांति मेरी प्राथमिकता नहीं, ग्रीनलैंड पर चाहिए पूर्ण नियंत्रण'
मुख्यमंत्री की संवेदनशील पहल से हो रहा आर्थिक सशक्तीकरण, समाज के वंचित तबके को रियायती ऋण देकर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बना रही राज्य सरकार
सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी: कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में मंत्री विजय शाह पर 2 हफ्ते में फैसला ले सरकार
21 जनवरी को मंत्रिमंडल  की बैठक, विधानसभा में रखे जाने वाले कानूनों को मंजूरी मिलने के असर
'धमकियों से डरने वाले नहीं...',ग्रीनलैंड तनाव, यूक्रेन के लिए खतरे का संकेत