बढ़ती गर्मी में बिजली तंत्र गड़बड़ाया : ट्रिपिंग और बिजली गुल होने की शिकायतें, दोपहर और रात के समय बार-बार बिजली गुल होने से आमजन परेशान

डिस्कॉम के कॉल सेंटर पर शिकायतें हुई दुगुनी

बढ़ती गर्मी में बिजली तंत्र गड़बड़ाया : ट्रिपिंग और बिजली गुल होने की शिकायतें, दोपहर और रात के समय बार-बार बिजली गुल होने से आमजन परेशान

शहर के जगतपुरा, प्रतापनगर, सांगानेर, झोटवाड़ा, मानसरोवर सहित बाहरी इलाकों में बिजली गुल की शिकायतें ज्यादा दर्ज हो रही हैं। 

जयपुर। राजधानी जयपुर में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। ऐसे में आमजन कूलर, एसी का भरपूर प्रयोग कर रहा है। यही वजह है कि बिजली की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस डिमांड के अनुपात में शहर का बिजली तंत्र लोड नहीं झेल पा रहा है। इसके कारण शहर में बार बार बिजली गुल होने और ट्रिपिंग की शिकायतें दुगुनी हो गई हैं। दोपहर 12 से 3 बजे और शाम सात बजे से रात दो बजे के बीच पीक आॅवर्स में बिजली गुल होने की शिकायतें कॉल सेंटर पर सबसे ज्यादा आ रही हैं। इस पीक ऑवर्स के दौरान बढ़ते लोड को बिजली तंत्र झेल नहीं पा रहा है और इस कारण शहर में इन दिनों प्रतिदिन बिजली गुल की औसतन 2500 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हो रही हैं और अकेले पीक आॅवर्स में रोजाना तकरीबन 200 शिकायतें कॉल सेंटर पर दर्ज हो रही हैं। शहर के जगतपुरा, प्रतापनगर, सांगानेर, झोटवाड़ा, मानसरोवर सहित बाहरी इलाकों में बिजली गुल की शिकायतें ज्यादा दर्ज हो रही हैं। 

ये है वजह 
बिजली एक्सपर्ट्स की मानें तो शहर का बिजली तंत्र पीक ऑवर्स के लोड को झेल नहीं पा रहा है। घरों और दफ्तरों में एसी का प्रयोग काफी तेजी से बढ़ रहा है और पीक ऑवर्स में एसी-कूलर सहित अन्य बिजली उपकरण चलते ही बिजली का लोड बढ़ने लगता है और ट्रांसफार्मरों के फ्यूज उड़ जाते हैं। इससे कॉलोनियां अंधेरे में डूबने लगती हैं। 

शहर की पेयजल व्यवस्था भी गड़बड़ाई
शहर में जहां भीषण गर्मी में बिजली तंत्र गड़बड़ाया हुआ है,वहीं पेयजल व्यवस्था भी गड़बड़ाई हुई है। शहर की कई कॉलोनियों में पेयजल किल्लत की शिकायतें सामने आने लगी हैं। बढ़ती गर्मी के साथ ही पानी की मांग में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है, वहीं मांग के अनुपात में पानी नहीं मिलने से आमजन परेशान है। शहर के अंतिम छोर वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को इन दिनों पर्याप्त पानी नहीं पा रहा है। सप्लाई के दौरान प्रेशर कम आने की शिकायतें तेजी से बढ़ रही है। बीसलपुर सिस्टम से वर्तमान में शहर में 54 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई हो रही है लेकिन ये सप्लाई बढ़ती मांग के अनुपात में नाकाफी साबित हो रही है।

शहर के झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, चारदीवारी सहित अन्य इलाकों में पानी की मांग तेजी से बढ़ी है और लोगों ने कम दबाव और सप्लाई घटने की शिकायतें भी पीएचईडी दफ्तरों में पहुंचाना शुरू कर दिया है। हालांकि विभाग के इंजीनियरों ने मांग के अनुपात में शहर में सप्लाई पर्याप्त होने का दावा किया है, लेकिन हकीकत में सप्लाई को बढ़ाए जाने की काफी हद तक जरूरत है। विभाग के इंजीनियरों का कहना है कि मई में मांग की मॉनिटरिंग कर बीसलपुर से सप्लाई बढ़ाई जाएगी।

Read More जयपुर पुलिस का ऑपरेशन: वज्र प्रहार में 1074 ठिकानों पर दी गई दबिश, 327 अपराधी गिरफ्तार

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प