कांग्रेस स्थापना दिवस : डोटासरा ने झंडारोहण किया, सरकार पर साधा निशाना

पीसीसी मुख्यालय पर कांग्रेस स्थापना दिवस: डोटासरा का प्रहार

कांग्रेस स्थापना दिवस : डोटासरा ने झंडारोहण किया, सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस स्थापना दिवस पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने झंडारोहण किया। इस दौरान विधायकों और सांसदों की अनुपस्थिति पर उन्होंने तीखी नाराजगी जताई। डोटासरा ने कहा कि पद से ऊपर विचारधारा है। उन्होंने 5 जनवरी से प्रदेशव्यापी 'अरावली बचाओ, मनरेगा बचाओ' अभियान शुरू करने की घोषणा भी की।

जयपुर: कांग्रेस स्थापना दिवस पर रविवार को पीसीसी मुख्यालय पर पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने झंडारोहण किया। इस दौरान वंदे मातरम और राष्ट्रगान भी हुआ। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अन्य कांग्रेस पदाधिकारी, नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस, दौरान कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम से अधिकांश विधायक और सांसदों की दूरी पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भड़क गए। डोटासरा ने पीसीसी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो इस कार्यक्रम में मौजूद है, वही सच्चा कांग्रेसी है, अगर आप लोग नहीं आते तो मैं जीते हुए लोगों के भरोसे तो कार्यक्रम ही नहीं कर पाता। 

डोटासरा ने कहा कि एक तरफ सरकार देश के लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने का काम कर रही है तो दूसरी तरफ प्राकृतिक संपदा को लूटने का काम कर रहे हैं, लेकिन हम अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन नहीं करें, ये गलत है। समझना होगा कि हम उस कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को साथ लेकर चलते हैं, जिसके नेताओं ने कभी भी पद की लालसा नहीं की। इस देश और राष्ट्र निर्माण को सर्वोच्च रखा। इस देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे थी, कभी भी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। 

डोटासरा ने कहा कि अरावली बचाओ, मनरेगा बचाओ अभियान को लेकर 5 जनवरी से पूरे राजस्थान में जाएंगे। इस काम में जो कार्यकर्ता और नेता तन, मन से सहयोग करेगा, वही कांग्रेस की टिकट बांटेगा। इस देश की लड़ाई लड़ने वाला ही असली और कांग्रेस का सच्चा बब्बर शेर होगा। इससे पहले पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और सुनील शर्मा ने कांग्रेस की स्थापना दिवस पर पार्टी के आजादी के आंदोलन और राष्ट्र निर्माण के बाद अब तक के इतिहास पर प्रकाश डाला और संकल्प लिया कि कांग्रेस विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना है।

Read More असर खबर का : अरु नदी के पैदल पुल की मरम्मत, आवागमन हुआ सुचारू

Post Comment

Comment List

Latest News

हाईवे पर जानलेवा मारपीट और लूट, मुकदमा दर्ज  हाईवे पर जानलेवा मारपीट और लूट, मुकदमा दर्ज 
जयपुर के मदाऊ कट पर बदमाशों ने स्कॉर्पियो रुकवाकर बाबूलाल चौधरी पर सरियों से हमला किया। लुटेरे उनसे 19,500 रुपये...
मुख्यमंत्री निवास पर बजट पूर्व संवाद, छात्राओं के सुझावों को मिलेगा नीति-निर्माण में स्थान
अमित शाह ने किए भगवान श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के दर्शन, भाजपा की राज्य स्तरीय बैठक में ​लेंगे हिस्सा
पालक्काड विधायक राहुल ममकूटथिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, दुष्कर्म का लगाया आरोप
निकोलस मादुरो ने अमेरिकी हिरासत से बेटे को भेजा संदेश,'योद्धा हूं, मजबूत बना हुआ हूं'
पीएसएलवी-सी62/ईओएस-एन1 मिशन की उल्टी गिनती शुरू, सोमवार सुबह 10:17 बजे पर होगा लॉन्च
मार्केट कैप: सप्ताह के पहले दिन इन 10 शेयरों में दिखेगा बड़ा एक्शन, सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,63,412 करोड़ रुपये घटा