कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : पहले दिन 76,800 अभ्यर्थी शामिल, 72.56 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज
इन उपायों से निष्पक्ष और सुरक्षित परीक्षा हुई
जैमर लगाकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निष्क्रिय किए गए। प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट को सुरक्षित ट्रेजरी रूम में रखा गया, जिनकी वीडियोग्राफ ी हुई। नकल माफि या पर विशेष निगरानी रखी गई।
जयपुर। राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती-2025 की लिखित परीक्षा 9 जिला मुख्यालयों पर सफ लता पूर्वक हुई। 10 हजार पदों में 1,469 दूरसंचार कांस्टेबल के हैं। 1,05,846 आवेदकों में से 76,800 अभ्यर्थी 280 केंद्रों पर उपस्थित रहे। परीक्षा की पारदर्शिता के लिए सख्त कदम उठाए गए। हर केंद्र पर सीसीटीवी से लाइव मॉनिटरिंग हुई। अभ्यर्थियों की मैनुअल और एचएचएमडी तलाशी के साथ बायोमैट्रिक सत्यापन किया गया।
जैमर लगाकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निष्क्रिय किए गए। प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट को सुरक्षित ट्रेजरी रूम में रखा गया, जिनकी वीडियोग्राफ ी हुई। नकल माफि या पर विशेष निगरानी रखी गई। एडीजी बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि इन उपायों से निष्पक्ष और सुरक्षित परीक्षा हुई।

Comment List