महारानी कॉलेज में मजार निर्माण पर विवाद तेज़ : हनुमान चालीसा के पाठ के साथ चेतावनी, नहीं मानी बात तो होगा आंदोलन
धरोहर बचाओ समिति की चेतावनी, नहीं हटे मजार तो सड़कों पर उतरेंगे
धरोहर बचाओ संघर्ष समिति ने मंगलवार को महारानी कॉलेज कॉलेज के बाहर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया
जयपुर। धरोहर बचाओ संघर्ष समिति ने मंगलवार को महारानी कॉलेज कॉलेज के बाहर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान समिति ने चेतावनी दी कि यदि जांच रिपोर्ट 18 जुलाई को उनके पक्ष में नहीं आती, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
समिति अध्यक्ष भारत शर्मा ने आरोप लगाया कि कॉलेज में बिना अनुमति तीन मजारें बनाई गईं, जो शैक्षणिक परिसर में धार्मिक अतिक्रमण है। उन्होंने इसे ‘लैंड जिहाद’ बताते हुए गंभीर साजिश करार दिया और कहा कि यह आगे चलकर सरकारी जमीन को वक्फ संपत्ति घोषित करने की कोशिश हो सकती है।
भारत शर्मा ने सवाल उठाया कि जब पुरुषों की एंट्री कॉलेज में मना है, तो वहां तीन मजारें कैसे बन गईं? उन्होंने इसे कॉलेज की सुरक्षा में भारी चूक बताया और कहा कि यह बालिकाओं की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता है।

Comment List