मंगलवार को खुली मीट की दुकानें, निगम ने की सीज
22 गोदाम क्षेत्र में एक ट्रक में लाई गई 300 किलो अवैध मछली नष्ट करवा दी
रेलवे स्टेशन हसनपुरा क्षेत्र पहुंचे तो प्रतिबंध के बावजूद खुली मीट की दुकानों पर कार्रवाई के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा को बुलाकर कार्रवाई की गई।
जयपुर। शहर में मंगलवार को मीट की दुकानों के खोलने पर रोक के बाद भी दुकान खोलने वालों के खिलाफ नगर निगम जयपुर हेरिटेज की पशु प्रबंधन शाखा ने दो दुकानों को सीज कर दिया। इसके साथ ही सिविल लाइन जोन की टीम ने 22 गोदाम क्षेत्र में एक ट्रक में लाई गई 300 किलो अवैध मछली नष्ट करवा दी। निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ. निधि पटेल के निर्देश पर सिविल लाइंस जोन के उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा ने मंगलवार सुबह सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन हसनपुरा क्षेत्र पहुंचे तो प्रतिबंध के बावजूद खुली मीट की दुकानों पर कार्रवाई के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा को बुलाकर कार्रवाई की गई। पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस संचालित दो दुकानों को सील कर दिया। यह दुकानें पूर्व में भी नियम उल्लंघन के चलते चिह्नित की जा चुकी थीं। जोन उपायुक्त बैरवा ने डीएलबी कार्यालय के समीप 22 गोदाम पुलिया के नीचे स्थित मछली मार्केट का भी औचक निरीक्षण किया, जहां अवैध रूप से बड़ी मात्रा में मछली लाई जा रही थी। इस दौरान लगभग 300 किलो मछली जब्त की गई जो बिना किसी स्वास्थ्य परीक्षण और स्वीकृति के बाजार में लाई गई थी।

Comment List