शहर की जर्जर इमारतों पर चला निगम का बुलडोजर : सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, परकोटा क्षेत्र में 126 मकान मालिकों को नोटिस जारी
धरातल पर कार्रवाई, जीर्ण भवनों को करने लगे ध्वस्त
इस मौके पर उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी और इंजीनियरिंग विंग की टीम भी मौजूद रहीं।
जयपुर। शहर के परकोटे क्षेत्र में नगर निगम जयपुर हेरिटेज ने सोमवार को तीन जर्जर इमारतों को ध्वस्त किया। आयुक्त डॉ. निधि पटेल के शहर में जर्जर इमारतों पर कार्रवाई के निर्देश के बाद किशनपोल जोन में वार्ड नंबर 72 में महावीर पार्क के सामने, खेजड़ाें के रास्ते में मकान संख्या 2185 और त्रिपोलिया बाजार स्थित नाटाणियों की हवेली पर किशनपोल जोन के उपायुक्त दिलीप भंभानी की अगुवाई में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस मौके पर उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी और इंजीनियरिंग विंग की टीम भी मौजूद रहीं। मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
आयुक्त डॉ. पटेल ने बताया कि अब तक परकोटा क्षेत्र में 126 जर्जर भवनों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इनमें से 8 भवनों को अति जर्जर श्रेणी में रखा गया है। यदि भवन मालिक 24 घंटे के भीतर मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं करते, तो अन्य भवनों को भी नियमानुसार ध्वस्त कर दिया जाएगा। अभियान का निरीक्षण स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव डॉ. रवि जैन, निदेशक जेपी चंद्रशेखर एवं निगम ग्रेटर आयुक्त गौरव सैनी ने भी निरीक्षण किया।
धरातल पर कार्रवाई, जीर्ण भवनों को करने लगे ध्वस्त
नगर निगम जयपुर ग्रेटर प्रशासन ने सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सोमवार को जर्जर भवनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार मानसरोवर जोन के वार्ड संख्या 85 में स्थित पांच जर्जर भवनों को ध्वस्त किया गया। ये भवन मकान संख्या 117/442, 117/70, 117/617, 119/405 व 119/406 पर स्थित थे और गंभीर रूप से जीर्ण-शीर्ण होकर जनसुरक्षा के लिए खतरा बन चुके थे। मानसरोवर जोन उपायुक्त लक्ष्मी कांत कटारा ने बताया कि ध्वस्तीकरण से पूर्व भूखंड स्वामी को नोटिस और सार्वजनिक सूचना के माध्यम से अवगत कराया गया था, लेकिन जब किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 243 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। आयुक्त डॉ. सैनी ने बताय कि अब तक सात ज़ोन में कुल 296 जर्जर इमारतें चिह्नित की गई हैं। इनमें से 287 पर नोटिस चस्पा किए जा चुके हैं। मालवीय नगर ज़ोन की 9 जर्जर इमारतों को सील किया गया है, वहीं मानसरोवर जोन की 5 इमारतों को गिरा दिया गया है।
अस्थाई अतिक्रमणों पर कार्रवाई, पांच ट्रक सामान जब्त
नगर निगम जयपुर ग्रेटर की सतर्कता शाखा ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई कर पांच ट्रक सामान जब्त किया। उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा ने बताया कि सतर्कता दस्ते ने अपेक्स सर्किल, रामनगरिया रोड, विधानी रामचन्द्रपुरा, पन्नाधाय सर्किल, सेक्टर 35 प्रताप नगर, सांगानेर सब्जी मंडी, टोंक रोड, गांधीनगर मोड़ से निगम ग्रेटर कार्यालय तक तथा राजापार्क गली संख्या 6 में की गई। इन इलाकों में लंबे समय से चल रहे अस्थाई अतिक्रमण को हटाते हुए पांच ट्रक सामान जब्त कर सामान निगम के गोदाम में भेजा गया।

Comment List