धोखाधड़ी, मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोप, खटाई में क्रिकेट लीग, खेल परिषद ने निरस्त की ग्राउण्ड की बुकिंग
आज नहीं हो सके लीग के मुकाबले
राजस्थान क्रिकेट संघ ने आनन-फानन में ग्राउण्ड और विकेट भी तैयार करवाया था, लेकिन ब्रॉडकास्टर के नहीं पहुंचने के चलते मैच शुरू नहीं हो सके।
जयपुर। सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरुवार से शुरू होने वाली लीजेन-जी टी-10 क्रिकेट लीग पर संकट गहरा गया है। धोखाधड़ी, मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के गंभीर आरोपों के चलते राजस्थान खेल परिषद ने स्टेडियम की बुकिंग रद्द कर दी है। परिषद ने आयोजकों को आगामी आदेश तक किसी भी प्रकार के मैच आयोजन पर रोक लगाने के निर्देश भी जारी किए हैं। टेनिस बॉल से खेली जाने वाली इस लीग में हर्षल गिब्स, एरोन फिंच, तिलकरत्ने दिलशान, रॉस टेलर, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे दिग्गज पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के भाग लेने का दावा किया गया था। मंगलवार को जयपुर के एक होटल में टीमों की किट और ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी शामिल हुए थे।
आयोजकों ने छुपाई जानकारी: खेल परिषद
राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने गुरुवार देर रात आयोजकों को नोटिस जारी कर कहा कि नोएडा (उत्तर प्रदेश) स्थित फर्म क्रिकप्लेक्स स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तथ्यों को छुपाकर लीग के आयोजन की अनुमति ली थी। नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि परिषद की पूर्व स्वीकृति को निरस्त किया जाता है और आयोजकों को व्यक्तिगत रूप से परिषद अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर सभी आरोपों पर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।
परिषद ने कहा, ये तथ्य हमसे छुपाए
आयोजकों पर धोखाधड़ी, मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी में संलिप्त होने के आरोप हैं।
आईसीसी और बीसीसीआई पहले ही इस लीग प्रतिबंध लगाया हुआ है।
आयोजक फर्म के निदेशक के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें वित्तीय धोखाधड़ी, सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग शामिल हैं।
अग्रिम राशि भी नहीं जमा की
खेल परिषद के अनुसार आयोजक फर्म ने 7 अगस्त को कार्यालय अवधि तक बुकिंग राशि के रूप में कोई भी अग्रिम भुगतान नहीं किया। इसके अतिरिक्त बुकिंग प्रक्रिया के दौरान उपस्थित उनके प्रतिनिधि की पहचान भी संदिग्ध पाई गई है।
आज नहीं हो सके लीग के मुकाबले
लीग में छह टीमों के भाग लेने और गुरुवार को तीन मैच खेले जाने का दावा किया गया था। राजस्थान क्रिकेट संघ ने आनन-फानन में ग्राउण्ड और विकेट भी तैयार करवाया था, लेकिन ब्रॉडकास्टर के नहीं पहुंचने के चलते मैच शुरू नहीं हो सके।

Comment List