SMS College में बोन एंड सॉफ्ट टिशु ट्यूमर सर्जरी के लिए डेडीकेटेड ऑपरेशन थिएटर शुरू

SMS College में बोन एंड सॉफ्ट टिशु ट्यूमर सर्जरी के लिए डेडीकेटेड ऑपरेशन थिएटर शुरू

अब मरीजों का तेजी से इलाज हो पाएगा एवं सवाई मानसिंह हॉस्पिटल ऑर्थोपेडिक ऑन्कोलॉजी की दिशा में एक मॉडल सेंटर बनेगा। इस सुविधा के साथ एसएमएस अस्पताल देश के चुनिंदा अस्पतालों में शामिल हो जाएगा।

जयपुर। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में बोन एंड सॉफ्ट टिशु ट्यूमर सर्जरी (ऑर्थोपेडिक ऑंकोलॉजी) के लिए डेडीकेटेड ऑपरेशन थिएटर शुरू किए गए हैं। प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर दीपक माहेश्वरी ने बताया कि बोन एंड सॉफ्ट टिशु टयूमर सर्जरी उत्तर भारत के चुनिंदा इंस्टिट्यूट में ही होती है। पिछले कुछ समय में ही ऑर्थोपेडिक विभाग द्वारा ऑर्थो ओंको सर्जरी में विशिष्ट कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं, जिसके कारण राजस्थान ही नहीं अपितु पंजाब, गुजरात, हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल आदि राज्यों सहित नेपाल एवं बांग्लादेश के मरीज भी बोन टयूमर सर्जरी के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज में आने लगे हैं। इस नई सुविधा से बोन कैंसर के मरीजों को त्वरित इलाज मिल पाएगा, साथ ही ऑर्थोपेडिक्स की एक नई सुपर स्पेशलिटी डेवेलप होगी। रेजिडेंट डॉक्टर्स को भी ऑर्थोपेडिक्स की एक नई सुपर स्पेशलिटी में ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा। राज्य सरकार एवं एसएमएस मेडिकल कॉलेज की कीर्ति और बढ़ेगी एवं आम जनता को निःशुल्क, सुलभ एवं गुणवत्ता पूर्वक बोन कैंसर चिकित्सा उपलब्ध होगी।

विभाग अध्यक्ष डॉक्टर आर.सी. बंसीवाल ने बताया की विभाग में राजस्थान राज्य में सर्वप्रथम जनवरी 2017 में ऑर्थोपेडिक ओंको क्लीनिक की स्थापना हुई थी, उसके बाद इस तरह की सर्जरी में तेजी से वृद्धि हुई है। पिछले 10 सालों से ऑर्थोपेडिक ऑंकोलॉजी सर्जरी में एक्स्ट्रा कॉर्पोरेयल रेडियोथेरेपी एवं रैम्प्लांटेशन, लिक्विड नाइट्रोजन, टोटल फीमर रिप्लेसमेंट, एल्बो इंडोप्रोस्थेसिस, बोन ट्यूमर्स की मिनिमल इनवेसिव सर्जरी, पेल्विक ट्यूमर जैसी सर्जरी शुरू होने के कारण पूरे राजस्थान एवं नजदीकी राज्यों से पेशेंट का भार बड़ा है एवं इन नई डेडीकेटेड ऑपरेशन थिएटर से मरीज का इलाज तेजी से हो पाएगा।

एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर सुशील भाटी ने बताया की बोन कैंसर के मामले इन दिनों तेजी से बढ़ रहे हैं एवं सभी कैंसर के साथ इसमें भी नई विधाएं डेवलप हुई हैं। राजस्थान में इस तरह की सर्जरी मेडिकल कॉलेज में सिर्फ जयपुर में ही उपलब्ध है, इस कारण मरीजों की भीड़ के कारण मरीज को असुविधा हो रही थी। अब मरीजों का तेजी से इलाज हो पाएगा एवं सवाई मानसिंह हॉस्पिटल ऑर्थोपेडिक ऑन्कोलॉजी की दिशा में एक मॉडल सेंटर बनेगा। इस सुविधा के साथ एसएमएस अस्पताल देश के चुनिंदा अस्पतालों में शामिल हो जाएगा।

अस्पताल प्रवक्ता डॉक्टर मनीष अग्रवाल ने बताया कि नई डेडीकेटेड ऑपरेशन थिएटर की सुविधा से ऑर्थोपेडिक ओंकोलॉजी सर्जरी में और भी बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे। उनका कहना है कि इस प्रकार की सुविधा से सर्जरी की सफलता दर में वृद्धि होगी और मरीजों को शीघ्र स्वस्थ होने में मदद मिलेगी। डॉक्टर अग्रवाल ने यह भी बताया कि नए ऑपरेशन थिएटर में अत्याधुनिक उपकरण और तकनीक का उपयोग किया जा रहा है, जिससे मरीजों को उच्चतम स्तर की चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी। इस सुविधा से एसएमएस मेडिकल कॉलेज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान और मजबूत करेगा।

Read More शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 : अभियान में नहीं मिलेगी किसी कार्मिक को छुट्टी, हर दिन आने वाले आवेदनों का उसी दिन करना होगा निस्तारण

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प