डिप्टी सीएम ने किया बस स्टैंड का औचक निरीक्षण : यात्री सुविधाओं व व्यवस्थाओं का लिया जायजा, यात्रियों से किया संवाद
बस स्टैंड पर गंदगी देख नाराजगी जताई
डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने करौली बस स्टैंड का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जयपुर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री तथा डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने करौली बस स्टैंड का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई, यात्री सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डॉ. बैरवा ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से संवाद कर समस्याएं व सुझाव सुने। जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने बस स्टैंड पर गंदगी देख नाराजगी जताई।
निरीक्षण के समय रोडवेज का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था, जिस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने बस में यात्रियों से भी बातचीत की। साथ ही करौली डिपो का संचालन हिंडौन से होने पर भी असंतोष जताते हुए व्यवस्था सही करने के निर्देश दिए। बैरवा ने अधिकारियों से कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए।

Comment List