श्री खाटूश्याम जी में भव्य रूप से किए जाएं विकास कार्य : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

पर्यटन भवन में आयोजित हुई समीक्षा बैठक

श्री खाटूश्याम जी में भव्य रूप से किए जाएं विकास कार्य : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

उपमुख्यमंत्री ने शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के लिए आवश्यक बैठक कर कार्य करने के निर्देश दिए।

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में तथा पर्यटन शासन सचिव रवि जैन की उपस्थिति में पर्यटन भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। दिया कुमारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत सीकर में खाटू श्याम मंदिर में विकास कार्य शीघ्र शुरू करवाए जाएं। उन्होंने इस सम्बन्ध में एक बैठक खाटू श्याम जी में ही करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि धार्मिक आस्था के केंद्र खाटू श्याम जी में भव्य रूप से विकास कार्य करवाए जाएं। उन्होंने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के अंतर्गत सीकर में खाटू श्याम जी मंदिर में विकास कार्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से 87 करोड़ रुपए की स्वीकृति को राज्य में धार्मिक पर्यटन विकास के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में वे खाटू श्याम जी में ही बैठक करेंगी। उपमुख्यमंत्री ने शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के लिए आवश्यक बैठक कर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अल्बर्ट हॉल पर योजना के अनुरूप नवीनीकरण के उत्कृष्ट कार्य करान के निर्देश दिए।

सीमा पर वार म्यूजियम से बढ़ेगा पर्यटन
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निर्देश दिया कि सीमा पर वार म्यूजियम का कार्य पूर्ण संवेदनशीलता से किया जाना चाहिए। इसके लिए सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि निश्चित ही वार म्यूजियम से राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उपमुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में पर्यटन विभाग के विभिन्न बिंदुओं जैसे अल्बर्ट हॉल के जीर्णोद्धार, लाइट एंड साउंड शो, आरटीडीसी, पर्यटन नीति, फिल्म नीति, बावड़ियों के जीर्णोद्धार, जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में विकास कार्य, विभिन्न विकास कार्यों के टेंडर, पुष्कर और खाटू श्याम जी के विकास कार्य, मालासेरी डूंगरी, महाराणा प्रताप सर्किट, पर्यटन साइट्स पर स्वच्छता एवं साफ  सफाई, संग्रहालयों का जीर्णोद्धार, पर्यटन बोर्ड, डेजर्ट टूरिज्म, जंतर मंतर पर वी आर, शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण, द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार की तैयारी, विभिन्न सर्वे, वार म्यूजियम, जमवाय माता मंदिर के विकास कार्य, रोपवे विकास कार्य आदि पर चर्चा करके आवश्यक निर्देश दिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

नेशनल हेराल्ड मामले से भाजपा और मोदी सरकार का लेना-देना नहीं, कानून अपना काम करेगा : राठौड़ ने कहा- कांग्रेस शासन में ही दर्ज हुआ यह मुकदमा नेशनल हेराल्ड मामले से भाजपा और मोदी सरकार का लेना-देना नहीं, कानून अपना काम करेगा : राठौड़ ने कहा- कांग्रेस शासन में ही दर्ज हुआ यह मुकदमा
मोदी कानून में हस्तक्षेप नहीं करते हैं, जो अपराध करेगा, उसे दंड भुगतना ही पड़ेगा।
वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई स्थगित, मुख्य न्यायाधीश ने बंगाल हिंसा पर व्यक्त की चिंता
सोनिया-राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट : प्रदेश कांग्रेस ने ईडी ऑफिस पर किया विरोध-प्रदर्शन, धरने में गहलोत, जूली सहित कई विधायक और कांग्रेस नेता हुए शामिल 
सोना और चांदी फिर नई ऊंचाई पर पहुंचे : शुद्ध सोना 1400 रुपए और चांदी 500 रुपए महंगी
जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक : 2 वर्षों में संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी परियोजना को करें पूरा, भजनलाल ने कहा- राज्य सरकार सभी संसाधनों की उपलब्धता करेगी सुनिश्चित
पेरू में कोर्ट ने सुनाया फैसला, पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को भ्रष्टाचार के मामले में 15 साल की सजा
जस्टिस बीआर गवई होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश, 52वें सीजेआई के तौर पर लेंगे शपथ