धाकड़ समाज समिति की ओर से विशेष परिचय व संवाद कार्यक्रम
पूर्व विधायक और राष्ट्रीय अध्यक्ष नागर बोले: संगठित रहेंगे तभी आगे बढ़ेंगे
धाकड़ समाज समिति जयपुर की ओर से शुक्रवार को मालवीय नगर स्थित त्रिमूर्ति आर्टमेंट में विशेष परिचय व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जयपुर। धाकड़ समाज समिति जयपुर की ओर से शुक्रवार को मालवीय नगर स्थित त्रिमूर्ति आर्टमेंट में विशेष परिचय व संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तरीय पदाधिकारी में शामिल हुए। वहीं, धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व संसदीय सचिव नरेंद्र नागर का समिति की ओर से स्वागत किया गया। नागर ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पद लेना महत्वपूर्ण नहीं, इसे एक जिम्मेदारी समझे, इसे पूरी निष्ठा से निभाएं। नागर ने समाज को एक सूत्र में बांधने का मंत्र देते हुए कहा कि संगठित रहेंगे तो एक रहेंगे, और एक रहेंगे तो आगे बढ़ेंगे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व समिति अध्यक्ष व धाकड़ महासभा राजस्थान के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट महेश धाकड़ ने किया। बैठक में शिक्षा, संगठन विस्तार, राजनीतिक भागीदारी और सामाजिक सामंजस्य जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। गर्मी के बावजूद माहौल जोशपूर्ण रहा और बीच-बीच में हल्के-फुल्के संवादों से वातावरण जीवंत बना रहा।
संगठन में नई ऊर्जा, नई जिम्मेदारियां
इस अवसर पर धाकड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र नागर, राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद सिंह धाकड़, महिला संघ की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रतिभा धाकड़, नगर निगम उपायुक्त ममता नागर, युवा विंग के राष्ट्रीय प्रवक्ता विक्रम सिंह धाकड़, प्रदेश प्रवक्ता विकास चौहान, जिलाध्यक्ष एडवोकेट बी.एल. धाकड़, रामप्रसाद धाकड़, युवा संघ इकाई जयपुर जिलाध्यक्ष पवन धाकड़, सहित कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहें।
महिला और युवा विंग की रही दमदार मौजूदगी
बैठक में महिला विंग से श्याम कंवर, सरोज धाकड़ और प्रणीता धाकड़ ने समाज में महिलाओं की भूमिका पर जोर देते हुए सशक्तिकरण की दिशा में सक्रियता बढ़ाने का आह्वान किया। युवा विंग की भागीदारी भी जोश से भरी रही।
छात्रावास की मांग को मिली धार
बैठक में जयपुर में धाकड़ समाज के छात्रावास की मांग को फिर प्रमुखता से उठाया गया। पदाधिकारियों ने सीएम भजनलाल शर्मा की पूर्व घोषणा को याद दिलाया और इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष नागर ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इस मुद्दे को उठाएंगे और जयपुर समिति का प्रतिनिधिमंडल भी साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि हम मिलकर समाज को उसका हक दिलाएंगे।

Comment List