हर अस्पताल में बनेगा दिव्यांग सर्टिफिकेट ऑनलाइन कार्ड डिलिवरी की होगी सुविधा, प्रदेश में 15 लाख से अधिक हैं दिव्यांगजन, अधिनियम के प्रावधान को लागू किया

अस्पतालों में बोर्ड गठन जरूरी होगा, स्वालंबन पोर्टल पर अस्पताल ही करेंगे अपलोड

हर अस्पताल में बनेगा दिव्यांग सर्टिफिकेट ऑनलाइन कार्ड डिलिवरी की होगी सुविधा, प्रदेश में 15 लाख से अधिक हैं दिव्यांगजन, अधिनियम के प्रावधान को लागू किया

राजस्थान में अब दिव्यांगजनों को यूडीआईडी दिव्यांगता आईडी बनाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

जयपुर। राजस्थान में अब दिव्यांगजनों को यूडीआईडी दिव्यांगता आईडी बनाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। प्रदेश के 15 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को राहत देते हुए सरकार ने अब हर सरकारी अस्पताल में दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनाने का फैसला किया है। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम में व्याप्त प्रावधानों के तहत भेजे प्रस्ताव पर चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसे मंजूरी दे दी है। अस्पतालों को सर्टिफिकेट बनाने के लिए तीन सदस्यीय बोर्ड बनाना अनिवार्य होगा। बोर्ड की अप्रूवल के बाद सर्टिफिकेट को स्वालंबन पोर्टल पर दिव्यांग के यूडीआईडी कॉर्ड बनाने की प्रक्रिया को अपलोड भी करना होगा। इसके बाद दिव्यांग ऑनलाइन इसकी डिजिटल डिलेवरी ले सकेगा।

दिव्यांगजनों को बोर्ड रूम अलग बनेगा :

सर्टिफिकेट बनाने के लिए दिव्यांगजन की सुविधा अनुसार अलग से बोर्ड रूम बनेगा, जिसमें गठित बोर्ड उनकी दिव्यांगता का मूल्यांकन कर सर्टिफिकेट जारी करने, स्वालंबन पोर्टल पर अपलोड करेगा। एक नोडल अधिकारी भी यहां होगा, जो इससे संबंधित सभी प्रशासनिक कार्य देखेगा, रिकॉर्ड का संधारण भी करेगा।

Read More राजस्थान पुलिस अकादमी में भव्य दीक्षांत समारोह, 317 महिला ले रही कांस्टेबल वतन सेवा की शपथ

दिव्यांगजनों की सुविधा को यह प्रावधान भी हुए :

Read More हमारी विदेश नीति की बुनियाद है स्वतंत्र विकल्प और रणनीतिक स्वतंत्रता: विदेश मंत्री एस जयशंकर

अस्पताल में एक्सपर्ट नहीं तो रैफरल करेंगे
यदि किसी अस्पताल में दिव्यांगजन की बीमारी अनुरूप बोर्ड को एक्सपर्ट डॉक्टर नहीं है तो उन्हें संबंधित अस्पताल उच्च अस्पताल में रैफरल करेगा। रैफरल अस्पताल जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बाडमेर, भरतपुर, अलवर, चित्तौडगढ़, झुंझुनूं, करौली, बांसवाड़ा में चिन्हित किए गए हैं। जिनमें अधिकतर मेडिकल कॉलेज अस्पताल हैं।

Read More रोडवेज चालक ने यात्री का सिर फोड़ा : दिमांशु गंभीर रूप से घायल, अनुबंधित स्टाफ की छवि पर गंभीर सवाल

अपील एथॉरिटी भी बनाई
दिव्यांगजन अगर सर्टिफिकेट में दिव्यांगता प्रतिशत मूल्यांकन से सहमत नहीं हों तो वे स्वास्थ्य विभाग के निदेशक आरसीएच के यहां अपील कर सुधार की गुहार भी लगा फैसले में संशोधन करा सकेगा।

न्यूरोलॉजी के डॉक्टर की अनिवार्यता समाप्त
अस्पताल में अगर कोई न्यूरोलॉजी से जुड़ी बीमारी का दिव्यांगजन आएगा और यहां इसका विशेषज्ञ नहीं होगा तो मेडिसिन रोग विशेषज्ञ सर्टिफिकेट जारी करने को अधिकृत्त होंगे। 

सैनिकों के परिवार को खास सुविधा
जयपुर और जोधपुर के सेना के अस्पतालों में ही सैनिकों के परिवार को दिव्यांगजन सर्टिफिकेट और यूडीआईडी कॉर्ड बना सकेंगे। खास बीमारी के एक्सपर्ट यहां नहीं तो पास के अस्पताल में वे रैफर कर सकेंगे। 

दिव्यांगता की श्रेणी में यह लोग हैं शामिल :

21 शारारिक समस्याओं को दिव्यांगता की श्रेणी में रखा गया है, इनमें अंधता, निम्न दृष्टि, कुष्ठ रोग, बधिर, लोको-मोटर यानी पैर में समस्या, बौनापन, बौद्धिक दिव्यांगता, मानसिक रूग्णता, आॅटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर, सर्रिबल्स पल्सी, मस्कुलर डिस्ट्रोफी, क्रोनिक न्यूरोलॉजिकल्स कंडीशन, स्पेसिफिक लर्निंग डिसएबिलिटी, मल्टीपल स्कलेरोसीस, स्पीच एंड लंग्वेज डिसएबिलिटी, थैलेसीमिया, हैमोफिलिया, सिक्कल सेल डिजीज, बहु-दिव्यांगता, एसिड अटैक पीड़ित, पार्किंसस रोग।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प