स्वतंत्रता दिवस पर दिव्यांश भारद्वाज को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान, 11,341 पंचायतों में से यह सम्मान पाने वाले एकमात्र प्रशासक
आवां मॉडल को महाराष्ट्र के चार जिलों ने भी अपनाने की घोषणा
गांव में वातानुकूलित व इंटरनेट युक्त अलग-अलग छात्र-छात्रा लाइब्रेरी, हैरिटेज श्मशान घाट, हैरिटेज पंचायत घर, बैंक्वेट हॉल युक्त मैरिज गार्डन, भीम उद्यान और महिला घाट जैसी सुविधाएं स्थापित की गई हैं।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जोधपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में आवां के पूर्व सरपंच और वर्तमान प्रशासक दिव्यांश एम. भारद्वाज को सम्मानित करेंगे। भारद्वाज को यह पुरस्कार ग्राम आवां में किए गए उत्कृष्ट विकास कार्यों और नवाचारों के लिए दिया जाएगा। वे राज्य के 41 जिलों की 11,341 पंचायतों में से यह सम्मान पाने वाले एकमात्र प्रशासक (सरपंच) होंगे। राज्य स्तरीय पुरस्कार समिति के अनुसार स्विट्जरलैंड से एमबीए कर लौटे दिव्यांश ने आवां में जो विकास कार्य कराए, वे पूरे राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ माने गए हैं। आवां मॉडल को महाराष्ट्र के चार जिलों ने भी अपनाने की घोषणा की है।
गांव में वातानुकूलित व इंटरनेट युक्त अलग-अलग छात्र-छात्रा लाइब्रेरी, हैरिटेज श्मशान घाट, हैरिटेज पंचायत घर, बैंक्वेट हॉल युक्त मैरिज गार्डन, भीम उद्यान और महिला घाट जैसी सुविधाएं स्थापित की गई हैं। साथ ही, मेधावी छात्रों को प्रति वर्ष हवाई यात्रा, बालिका दिवस पर एक दिन के लिए छात्रा को सरपंच बनाना और घर-घर कचरा संग्रहण जैसे नवाचार अन्य पंचायतों के लिए मिसाल बने हैं। समिति ने इन अभूतपूर्व कार्यों के आधार पर ही भारद्वाज को राज्य स्तरीय सम्मान के लिए चुना है।

Comment List