डोटासरा-जूली एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं, मदन राठौड़ ने कहा- भारत किसी की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता
भारत किसी भी तरह का आतंकवाद स्वीकार नहीं करेगी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस के नेताओं के द्वारा भारतीय जनता पार्टी में आपसी गुटबाजी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस के नेताओं के द्वारा भारतीय जनता पार्टी में आपसी गुटबाजी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में कोई भी आपस में अंतर्कलह नहीं है । यह तो कांग्रेस के भीतर है। वहां नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं और जूली डोटासरा को। डोटासरा तो शर्म के मारे विधानसभा की नहीं आ रहे हैं।
कांग्रेस के भारत पाक तनाव के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाई जाने की मांग पर कहा कि संसद का सत्र तो स्वत ही होने वाला है। कांग्रेस को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए। जब सत्र आएगा तो वह अपनी बात रख दें। भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से सफेद झंडा दिखाकर सीज फायर करने की मांग की गई थी , जिसे भारतीय ने उनकी कोई भी शर्त माने बगैर सीज फायर का प्रस्ताव स्वीकार किया। भारत किसी भी तरह का आतंकवाद स्वीकार नहीं करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर की सभा में यह साफ कर दिया है। कांग्रेस के संविधान बचाओ अभियान को लेकर कहा कि देश के संविधान को तो कांग्रेस ने कई बार तोड़ा है।

Comment List