सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण : शहर में गंदगी फैलाने वालों पर हो तत्काल कार्रवाई- डॉ. गौरव सैनी
घरों से समय पर कचरा एकत्रित करेंगे जो कचरा सड़कों तक नहीं आएगा
इसके बाद भी यदि कोई व्यक्ति सड़क पर या खुले में कचरा फेंकते हुए दिखाई दें तो तत्काल जुर्माना वसूल किया जाए।
जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने कहा कि शहर में गंदगी फैलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव ने मंगलवार को सांगानेर, मालवीय नगर एवं जगतपुरा जोनों में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जगह-जगह गंदगी मिलने पर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों के घरों से समय पर कचरा एकत्रित करेंगे जो कचरा सड़कों तक नहीं आएगा।
इसके बाद भी यदि कोई व्यक्ति सड़क पर या खुले में कचरा फेंकते हुए दिखाई दें तो तत्काल जुर्माना वसूल किया जाए। इसके साथ ही सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर डस्टबिन होनी चाहिए और डस्टबिन नहीं होने पर उनका चालान किया जाए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने सांगानेर जोन के आसपास तहसील रोड सांगानेर चिकित्सालय, दुर्गापुरा पुलिया के नीचे से महारानी फार्म की तरफ सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण, सीवरेज व्यवस्था आदि का औचक निरीक्षण किया तथा खामियां मिलने पर तत्काल सुधारने के निर्देश दिए।

Comment List