आवासीय योजनाओं में निर्माण की गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता : डॉ. रश्मि
राजस्थान आवासन मंडल अध्यक्ष डॉ. रश्मि शर्मा ने निर्माण स्थलों का औचक निरीक्षण किया
जयपुर में आवासन मंडल अध्यक्ष डॉ. रश्मि शर्मा ने निर्माण गुणवत्ता पर सख्त रुख अपनाते हुए महला क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया और मानकों पर खरे नहीं उतरे आवासों की नींव तत्काल ध्वस्त करवाई। 365 आवासों की यह परियोजना जून 2026 तक पूरी करने के निर्देश दिए गए।
जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल अध्यक्ष डॉ. रश्मि शर्मा ने कहा कि मंंडल के आवासों के प्रति आमजन को जो विश्वास बना हुआ है वह कायम रहे इसके लिए आवासीय योजनाओं में किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई सममझौता नहीं किया जाएगा। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग हो या फिर देरी से किए जा रहे निर्माण पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आवासन आयुक्त ने मंडल की आवासीय योजनाओं में किए जा रहे निर्माणों को लेकर गुरुवार को निर्माण स्थलों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने महला क्षेत्र में विभिन्न आय वर्गो ईडब्ल्यूएस, एलआईजी एवं एमआईजी के लिए 365 स्वतंत्र आवासों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह परियोजना राज्य सरकार की बजट वर्ष 2024-25 की घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत संचालित की जा रही है। परियोजना स्थल के औचक निरीक्षण के दौरान डॉ. शर्मा ने कुछ निर्माणाधीन आवासों की नींव में गुणवत्ता मापदण्डों के अनुरूप निर्माण नहीं होने के पर मौके पर ही जेसीबी बुलवा नींव को ध्वस्त कराया।
उन्होंने निर्धारित समय सीमा जून 2026 तक सभी आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। आवासन आयुक्त ने कहा कि महला आवासीय योजना के तहत निर्मित होने वाले ये आवास आमजन विशेषकर निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के परिवारों के लिए आवासीय सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।

Comment List