विधायकों से शिक्षकों के तबादले को लेकर नहीं मांगी गई डिजायर : नए शैक्षणिक सत्र से पहले टीचर्स के स्थानांतरण नहीं- दिलावर
तबादलों को लेकर लगातार आवेदन आते रहते हैं, उचित समय पर निस्तारण करेंगे
विधायकों के सोशल मीडिया अकाउंट से मैसेज के बाद छिड़ी चर्चा
जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि विधायकों से शिक्षकों के तबादले को लेकर किसी तरह की डिजायर नहीं मांगी गई है। इस तरह के सभी मामले फ र्जी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नए शैक्षणिक सत्र से पहले प्रदेश में टीचर्स के स्थानांतरण नहीं किए जाएंगे। शिक्षा संकुल में रिजल्ट जारी करने आए दिलावर ने मीडिया को बताया कि राज्य में शिक्षकों के ट्रांसफ र को लेकर कोई तैयारी नहीं है। तबादलों को लेकर लगातार आवेदन आते रहते हैं, हम उचित समय पर उसका निस्तारण करेंगे।
उनसे जब पूछा गया कि नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने में चन्द दिन बचे हैं, ऐसे में तबादले होंगे? इस पर उन्होंने कहा कि इस बात का जवाब उचित समय आने पर दिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों सपोटरा विधायक हंसराज मीणा और करौली विधायक दर्शन गुर्जर के सोशल मीडिया अकाउण्ट पर उनके विधानसभा क्षेत्र में तबादले चाहने वालों से आवेदन मांगे गए थे। इसके बाद चर्चाओं ने जोर पकड़ा कि शिक्षकों के तबादले होने वाले हैं। सोशल मीडिया पर विधायकों की डिजायर को लेकर टीचर्स के ट्रांसफ र का फॉर्मेट भी काफी वायरल हुआ था।
तबादलों को लेकर असमंजस का माहौल
राज्य में शिक्षकों के तबादलों को लेकर असंमजस का माहौल बना हुआ है। शिक्षकों को अभी उम्मीद है कि तबादले इसी सत्र में होंगे, तबादले चाहने वाले शिक्षक अपनी मनवांछित जगह पर लगने के लिए आए दिन विधायकों और शिक्षा मंत्री को पत्र दे रहे हैं, लेकिन दिलावर के इस नए बयान से उन्हें मायूसी हाथ लगी है।

Comment List