339 माइनर मिनरल प्लॉटों की एमएसटीसी पोर्टल पर होगी ई-नीलामी

ई-नीलामी की प्रक्रिया विभाग की वेबसाइट और भारत सरकार के ई-पोर्टल पर देखी जा सकती है

339 माइनर मिनरल प्लॉटों की एमएसटीसी पोर्टल पर होगी ई-नीलामी

निदेशक माइंस एवं भूविज्ञान डॉ. प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि 63 हैक्टेयर क्षेत्रफल के 131 प्लॉटों की क्वारी लाइसेंस के लिए ई-नीलामी होगी। वहीं 208 खनन प्लॉटों की नीलामी होगी।

जयपुर। राज्य में 452.32 हेक्टेयर क्षेत्रफल के 339 माइनर मिनरल प्लॉटों की नीलामी ई-पोर्टल एमएसटीसी पर 7 फरवरी बुधवार से शुरु हो रही है। निदेशक माइंस एवं भूविज्ञान डॉ. प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि इसमें 63 हैक्टेयर क्षेत्रफल के 131 प्लॉटों की क्वारी लाइसेंस के लिए ई-नीलामी होगी। वहीं 208 खनन प्लॉटों की नीलामी होगी।

विभाग द्वारा ई-नीलामी सूचना जारी कर दी गई है और माइनर मिनरल के ब्लॉकों की नीलामी 7 फरवरी से शुरु होकर 29 फरवरी तक चलेगी। ई-नीलामी की प्रक्रिया और इसका विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट और भारत सरकार के ई पोर्टल पर देखा जा सकता है। क्वारी लाइसेंस नीलाम वाले प्लॉट्स छोटी साइज के होने से स्थानीय लोगों और कम साधन वालें इच्छुक लोगों को भी नीलामी में भाग लेने का मौका मिल पाता है। इससे माइनिंग क्षेत्र में स्थानीय भागीदारी बढ़ जाती है। माइनर मिनरल के इन प्लॉटों की ई-नीलामी पारदर्शी तरीके से एमएसटीसी पोर्टल पर होगी।

निदेशक माइंस डॉ. प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि भीलवाड़ा, जोधपुर ग्रामीण व चित्तौड़गढ़ के 63 हेक्टेयर क्षेत्रफल के मुख्यतः सैंड स्टोन के 131 क्वारी प्लॉटों की ई-नीलामी की जाएगी। यह नीलामी प्रक्रिया 7 फरवरी को शुरु होकर 21 फरवरी तक चलेगी। नीलामी की जानकारी विभागीय वेबसाइट व एमएसटीसी प्लेटफार्म से ली जा सकती है। क्वारी लाइसेंस 30 साल की अवधि के लिए जारी होंगे।

इसी तरह से पाली, सिरोही, प्रतापगढ़, अजमेर, करौली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, ब्यावर, जोधपुर ग्रामीण, बीकानेर, सांचोर, राजसमंद, उदयपुर, नीम का थाना के माइनर मिनरल मारबल, क्वार्टज फेल्सपार, बॉल क्ले, सिलिकासेंड, चाइना क्ले, सेंड स्टोन, व मेसेनरी स्टोन के 208 खनिज प्लॉटों के 50 वर्ष की अवधि के लिए माइनिंग लाइसेंस ई नीलामी से जारी होंगे। ई-नीलामी प्रक्रिया बुधवार 7 फरवरी से शुरु होकर 29 फरवरी तक चलेगी। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक आमजन, कंपनियां आदि कोई भी कहीं से भी एमएसटीसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर तय तारीख पर निर्धारित समयानुसार हिस्सा ले सकते हैं। क्वारी प्लॉटों व माइनिंग प्लॉटों की विस्तृत जानकारी, प्रक्रिया और अन्य शर्तें आदि विभागीय वेबसाइट व एमएसटीसी पोर्टल पर उपलब्ध है। विभाग द्वारा इसी महीने मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी की भी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ई-नीलामी की जाएगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान में 2.53 करोड़ लोगो ने लिया हिस्सा, प्रदेशभर में जल स्त्रोतों की दिशा और दशा में  आया अभूतपूर्व सुधार वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान में 2.53 करोड़ लोगो ने लिया हिस्सा, प्रदेशभर में जल स्त्रोतों की दिशा और दशा में  आया अभूतपूर्व सुधार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर संचालित वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान मैं 2 करोड़ 53 लाख लोगों ने अपनी...
भाजपा राज में किसान रो रहे खून के आंसू : खरीफ़ की फ़सल के लिए खाद-बीज मांग रहे, डोटासरा ने कहा- सच्चाई यह है कि डेढ़ साल से कृषि विभाग निष्क्रिय पड़ा है
88.16 मीटर थ्रो के साथ लिया जूलियन वेबर से पिछली हार का बदला, नीरज चोपड़ा ने जीता पेरिस डायमंड लीग का खिताब
उत्तराखंड में भीषण हादसा : सीमेंट से भरे ट्राला में पीछे से भिड़ी कार, 4 की मौत; एक गंभीर
जयपुर के एक परीक्षा केन्द्र में बदलाव, प्राध्यापक-कोच परीक्षा
फर्जी मालिक बन जमीन का किया सौदा, 90 लाख रुपए हड़पे : दिल्ली निवासी दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार, अन्तर्राज्यीय गिरोह से जुडे हैं तार
विमान में कम था ईंधन : पायलट ने किया ‘मेडे’ कॉल, इंडिगो की फ्लाइट की बेंगलुरु में आपात लैंडिंग