दो विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश : स्कूल में अव्यवस्थाओं को देख शिक्षा मंत्री मदन दिलावर हुए नाराज
बच्चों को राष्ट्रपति, पीएम और सीएम के नाम ही पता नहीं
द्वारकापुरी में कक्षा नवीं में उर्दू अध्ययन करा रहे अध्यापक जवाद अली की कक्षा में शिक्षा मंत्री द्वारा बच्चों से सामान्य ज्ञान की प्रश्न पूछे गए।
जयपुर। जयपुर के स्कूलों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को विद्यालयों में अव्यवस्थाओं को लेकर प्रधानाचार्यों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर प्रात: 7.40 बजे रा.उ. मा. विद्यालय, वाटर वर्क्स, पानीपेच, जयपुर पहुंचे। वे प्रार्थना में शामिल हुए। विद्यालय में कुल 334 बच्चे हैं जबकि प्रार्थना सभा में डेढ़ सौ छात्र-छात्राएं मिले तथा अर्थशास्त्र के व्याख्याता जितेंद्र सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित थे। प्रार्थना सभा मोबाइल से कराई जा रही थी। इसके बाद मंत्री ने प्रधानाचार्य दामोदर लाल को निर्देश दिए कि प्रार्थना छात्र-छात्राओं से ही कराएं।
मुरलीपुरा स्थित शहीद मेजर योगेश अग्रवाल रा.उ. मा. विद्यालय में प्रात: 8.05 पर पहुंचे शिक्षा मंत्री को प्रधानाचार्य रचना दूदवाल, व्याख्याता सुनीता पारेख, वरिष्ठ अध्यापक वर्षा गोयल, कृष्णा देवी जाट एवं मंजीता अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, कमलकांत मिश्रा वरिष्ठ सहायक बिना सूचना अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय में मूवमेंट रजिस्टर नहीं था। दिलावर ने डीईओ माध्यमिक मुख्यालय जयपुर को प्रधानाचार्य के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। वहीं शास्त्री नगर स्थित उ. मा. विद्यालय, द्वारकापुरी के हालात को देखकर चौंक गए। प्रधानाचार्य सीमा विज विद्यालय में अनुपस्थित थी। विद्यालय स्टाफ ने बताया कि विद्यालय दो पारी में संचालित है। अत: वे प्रात: 10 बजे विद्यालय आती है।
बच्चों को राष्ट्रपति, पीएम और सीएम के नाम ही पता नहीं
द्वारकापुरी में कक्षा नवीं में उर्दू अध्ययन करा रहे अध्यापक जवाद अली की कक्षा में शिक्षा मंत्री द्वारा बच्चों से सामान्य ज्ञान की प्रश्न पूछे गए। उन्होंने पाया कि बच्चों को देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम तक नहीं पता थे। ऐसे में शिक्षा मंत्री ने वरिष्ठ अध्यापक जवाद अली के विरुद्ध डीईओ माध्यमिक मुख्यालय जयपुर को अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।

Comment List