ईद-उल-अजहा प्रदेशभर में उल्लासपूर्वक मनाई गई ईद, अमन-चैन की मांगी दुआ
लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर पर्व की मुबारकबाद दी
जयपुर सहित प्रदेशभर में आज ईद-उल-अजहा का पर्व परंपरागत और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया
जयपुर। जयपुर सहित प्रदेशभर में आज ईद-उल-अजहा का पर्व परंपरागत और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। राजधानी जयपुर के नई दिल्ली रोड़ स्थित ईदगाह में सुबह मुख्य नमाज अदा की गई। शहर काजी खालिद उस्मानी की अगुवाई में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हुए और अमन-चैन की दुआ मांगी।
नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर पर्व की मुबारकबाद दी और घर में कुर्बानी का दौर शुरू हुआ। इस दौरान चीफ काजी खालिद उस्मानी ने संदेश देते हुए कहा कि कुर्बानी के समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। किसी की भावना को ठेस न पहुंचे, इसका ख्याल रखा जाए। गंदगी को ढंककर कचराघर तक पहुंचाया जाए।
खालिद उस्मानी ने बकरों की खालों के उपयोग को लेकर भी समाज से आह्वान किया कि प्रदेश में खाल प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने हेतु सक्षम और जिम्मेदार लोग आगे आएं ताकि लाखों की खालों का सही उपयोग हो सके। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने पर्व को लेकर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए। मुख्य बाजारों और ईदगाह के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया, वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष दलों की तैनाती की गई।
Comment List