दिवाली एंड डेकोर थीम पर सजी एग्जिबिशन शिमर का शुभारम्भ 

दिवाली एंड डेकोर थीम पर सजी एग्जिबिशन शिमर का शुभारम्भ 

चीफ गेस्ट समाज कल्याण विभाग की  चेयरमैन अर्चना शर्मा, लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ओ पी गगगड शिमर विनर मिसेज राजस्थान पूनम गिड़वानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।

जयपुर। दिवाली एंड डेकोर एग्जिबिशन शिम्मर,वैशाली नगर स्थित केसरी बाग बैंक्विट में शुरू हुई। चीफ गेस्ट समाज कल्याण विभाग की  चेयरमैन अर्चना शर्मा, लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ओ पी गगगड शिमर विनर मिसेज राजस्थान पूनम गिड़वानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। दो दिवसीय एक्जीबिशन में देश के विभिन्न डिजाइनर अपने खास प्रोडक्ट रेंज प्रदर्शित कर रहे हैं।

ऑर्गेनाइजर अलका अग्रवाल ने बताया कि यह सेलिब्रेशन ग्रुप का 35वा संस्करण है। इस बार विशेष रूप से दिवाली और करवा चौथ को देखते हुए होम डेकोर एंड लाइफस्टाइल की थीम पे इसका फोकस है। 1000 से ज्यादा प्रोडक्ट कैटेगरी यहां उपलब्ध हैं। कस्टमर्स लकी ड्रॉ, गिफ्ट हैम्पर्स, करवाचौथ फोटोशूट्स और फूड कोर्ट में मजेदार इंडियन एंड कॉन्टिनेंटल जायेके का आनंद उठा सकेंगे।

इसमें फेस्टीव शॉपिंग की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराई गई है। दिल्ली, बनारस के सूट्स, मुंबई, थाईलैंड से इंपोर्टेड क्रॉकरी एंड गिफ्ट्स, जालंधर की ज्वेलरी, कश्मीर के शॉल्स एंड कोट्स। फेस्टिव गिफ्ट्स हैंपर्स, बास्केट, प्लैटर, कॉरपोरेट गिफ्टिंग्स, बेबी शॉवर एंड वेडिंग पे थीम बेस्ड कस्टम गिफ्ट्स, करवाचौथ पूजा प्लैटर एंड डिजाइनर ड्रेसेज, साड़ी, किड्स वियर, फैशन एक्सेसरीज, बैग्स, हर्बल एंड होममेड कॉस्मेटिक्स,  हैंडमेड, दिवाली के लिए हैंडमैड स्नैक्स एंड ड्राई फ्रूट की होल सेल रेंज।

होम डेकोर ,होम फर्निशिंग की विशाल रेंज। करवा चौथ थीम पर सेलिब्रेशन भी किया जाएगा जिसमें आने वाले करवा चौथ के लिए लेटेस्ट फैशन के ड्रेस, करवा चौथ थाली और फैशन एंड वेडिंग ज्वेलरी की रेंज खास मुख्य आकर्षण का केंद्र है।

Read More सुबह कोहरे का असर बढ़ाएगा सर्दी, चार संभागों में 21-22 को कुछ जगह हल्की बारिश के आसार

Post Comment

Comment List