ईसरदा बांध में पानी की आवक से बढ़ी उम्मीदें : इस मानसून हो सकती है टेस्टिंग, 249 आरएल मीटर के पार हुआ जलस्तर
टीम जल्द ही ईसरदा का दौरा कर सकती
मानसून की अच्छी बारिश से ईसरदा बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है।
जयपुर। मानसून की अच्छी बारिश से ईसरदा बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। स्थानीय बारिश और बनास नदी से आए पानी ने बांध को काफर डैम स्तर से आगे पहुंचा दिया है। जलस्तर 249 आरएल मीटर को पार कर चुका है, जबकि टेस्टिंग के लिए बांध को 253 आरएल मीटर तक भरना प्रस्तावित है। केंद्रीय जल आयोग (CWC) की टीम की मंजूरी के बाद टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी और टीम जल्द ही ईसरदा का दौरा कर सकती है।
ईसरदा बांध की इस प्रगति से स्थानीय क्षेत्रवासियों और जल प्रबंधन से जुड़े विभागों में उत्साह का माहौल है। इस मानसून के दौरान प्राकृतिक रूप से हो रही जल आवक को ही टेस्टिंग के रूप में देखा जा रहा है।
राज्य स्तर पर बात करें, तो राजस्थान में इस बार मानसून में कुल भराव क्षमता का 57.22% पानी पहुंच चुका है। जयपुर संभाग में पिछले वर्ष की तुलना में 30%, भरतपुर में 35%, कोटा में 25%, उदयपुर में 14% और जोधपुर संभाग में 9% अधिक पानी दर्ज किया गया है। अब तक 62 बांध लबालब हो चुके हैं और 170 सूखे बांधों में पानी की आवक हुई है।

Comment List