अंता उपचुनाव में 80.32% मतदान : प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, 14 को मतगणना

फाइनल मतगणना के परिणाम देर शाम तक जारी किए जाएंगे

अंता उपचुनाव में 80.32% मतदान : प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, 14 को मतगणना

अंता विधानसभा उपचुनाव में हुए मतदान में प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में शाम सात बजे तक करीब 80.32 प्रतिशत मतदान हुआ। अब 14 नवम्बर को राजकीय पीजी कॉलेज बारां में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे और पूरे परिसर में सीसीटीवी निगरानी रहेगी।

जयपुर। अंता विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को हुए मतदान में प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में शाम सात बजे तक करीब 80.32 प्रतिशत मतदान हुआ। अब 14 नवम्बर को राजकीय पीजी कॉलेज बारां में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे और पूरे परिसर में सीसीटीवी निगरानी रहेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि खुशनुमा मौसम में उत्साह और उमंग के साथ मतदान केन्द्रों पर मतदाता पहुंचे। कडी सुरक्षा के बीच अधिकांश जगह मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। विधानसभा उपचुनाव के तहत सभी 268 मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। नौ बजे 14.10 प्रतिशत, 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत, एक बजे तक 48.19 प्रतिशत, तीन बजे तक 65.95 प्रतिशत, पांच बजे तक 77.98 प्रतिशत और सात बजे तक करीब 80.32 प्रतिशत मतदान हुआ। अभी फाइनल मतगणना के परिणाम देर शाम तक जारी किए जाएंगे।

महाजन ने बताया कि मतदान दिवस पर अधिकांश मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की चहल-पहल बनी रही। इस दौरान मतदान केन्द्रों से मतदान कर बाहर निकले युवा एवं कई मतदाता अमिट स्याही वाली अंगुली दिखाकर फोटो खिंचवाते व सेल्फी लेते नजर आए। कुछ मतदान केन्द्रों पर लंबी लाइन होने से शाम 6 बजे बाद भी मतदान जारी रहा। पहली बार के वोटर्स में मतदान के प्रति जोश नजर आया। कई महिला-पुरुष परंपरागत वेशभूषा में लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी भागीदारी देने पहुंचे। महिला व दिव्यांगजन मतदान दल के कार्मिकों ने भी बखूबी अपने दायित्वों का निर्वहन किया। सभी चुनाव अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल के जवानों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि ने चुनाव से संबंधित अपने दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करते हुए लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाया।  

Post Comment

Comment List

Latest News

शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग शिक्षा ही वंचितों के उत्थान की बुनियाद : विश्वविद्यालय छात्रों को सार्वजनिक जीवन और राजनीति को गहराई से समझने के लिए करेंगे प्रोत्साहित, गोयल ने कहा- अगले 25 साल विकसित भारत के लिए होंगे निर्णायक युग
शासन और सार्वजनिक सेवा को सीधे समझ सकें, और यह भी कि वे एक दिन इसे और भी बेहतर कैसे...
नागरिक-पुलिस सहयोग : निजी हाई स्कूल में 'सेल्फ-डिफेंस और कम्युनिटी पुलिसिंग' पर हुआ प्रभावशाली सत्र; विद्यार्थियों ने भूमिका अभिनय से दिया जन सहभागिता का संदेश
देश सेवा को समर्पित : राजस्थान गृह रक्षा का 63वां स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न,जयपुर में हुआ राज्य स्तरीय कार्यक्रम
कांग्रेस की दिल्ली में महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक : डोटासरा ने दिए नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश, राजस्थान से 50 हजार लोग होंगे शामिल
हवाई यात्रा के अभूतपूर्व संकट की जिम्मेदारी ले सरकार : यह संकट सरकार के एकाधिकार की नीति का पहला नमूना, शशिकांत सेंथिल ने कहा- सरकार जारी करे श्वेत-पत्र 
राजस्थान को देश का माइनिंग हब बनाने में प्रवासी राजस्थानियों की प्रमुख भूमिका, निवेश और सहभागिता में सक्रिय भागीदारी
जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आगाज : पद्मनाभ सिंह के सहयोग से तैयार किया गया फेस्टिवल, कला, हस्तशिल्प, खानपान और संवाद की अनूठी श्रृंखला प्रस्तुत