महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पिता ने हत्या के लगाए आरोप
नशे की हालत में पति पत्नी मारपीट करता था
रिपोर्ट में मृतका स्वप्निल के पति अक्षय जैन, ससुर लालचंद जैन, सास सुनीता जैन और देवर आशिक जैन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के पिता योगेश चंद जैन ने दहेज उत्पीड़न और साजिश के तहत हत्या का मामला बताते हुए रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में मृतका स्वप्निल के पति अक्षय जैन, ससुर लालचंद जैन, सास सुनीता जैन और देवर आशिक जैन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
नशे की हालत में पति पत्नी मारपीट करता था
योगेश चंद जैन निवासी अलवर ने रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी स्वप्निल का विवाह 11 जुलाई 2013 को अक्षय जैन के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही स्वप्निल को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप है कि अक्षय शराब और नशीली दवाओं का सेवन करने का आदी है, नशे की हालत में उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था। स्वप्निल ने अपने नौ वर्षीय पुत्र ओजस के साथ कई बार अपने मायके में शरण ली, लेकिन परिवार के भविष्य को देखते हुए उसे मजबूरन ससुराल लौटना पड़ता था।
स्वप्निल की गर्दन पर चोट के निशान
20 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 12:22 बजे योगेश को उनके नाती ओजस ने स्वप्निल के फोन से कॉल कर बताया कि उनकी मां जमीन पर पड़ी हैं और कुछ बोल नहीं रही हैं। इस सूचना से स्तब्ध योगेश ने अपने भतीजे को तुरंत स्वप्निल के घर भेजा। भतीजे ने बताया कि जब वे एसएमएस अस्पताल पहुंचे, तो स्वप्निल का शरीर नीला पड़ चुका था और उनकी गर्दन पर चोट के निशान थे। योगेश ने आरोप लगाया कि अक्षय, लालचंद, सुनीता और आशिक ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या की और अब साक्ष्य मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।
पहले भी दी थी रिपोर्ट
स्वप्निल ने पहले भी दहेज उत्पीड़न और मारपीट की शिकायत भांकरोटा थाने में की थी, लेकिन वहां समझौता करवाकर उन्हें वापस भेज दिया गया। इसके बाद 1 फरवरी 2024 को अलवर के महिला थाने में अक्षय और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद अक्षय ने जमानत ने ली। वर्तमान मामले में योगेश ने 20 जुलाई, 2025 को श्याम नगर थाने में शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर 21 जुलाई 2025 को एफआईआर दर्ज की गई। प्रकरण की जांच इंस्पेक्टर दलवीर सिंह कर रहे हैं।
शव परिजनों को सौंपा
थानाप्रभारी दलबीर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की दी हुई रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है। बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

Comment List