अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, क्रिप्टोकरेंसी में बदल देते थे ठगी का पैसा 

होटल मालिक भी जांच के दायरे में

अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, क्रिप्टोकरेंसी में बदल देते थे ठगी का पैसा 

पुलिस मुख्यालय की साइबर सेल ने अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है

जयपुर। पुलिस मुख्यालय की साइबर सेल ने ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो पूरे देश में लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहा था। इस गिरोह के चार सदस्यों को जयपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से छह मोबाइल, 5 बैंक पासबुक, 6 चेकबुक, 12 एटीएम, 19 सिम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक क्रेटा कार सहित मादक पदार्थ भी जब्त किया है।

होटल में बैठकर चला रहे थे धंधा: डीआईजी साइबर विकास शर्मा ने बताया कि पीएचक्यू साइबर सेल के कांस्टेबल सच्चिदानंद शर्मा को सूचना मिली थी, कि जयपुर के गोविंदपुरा में स्थित होटल लेजेंड के एक कमरे में कुछ लोग संगठित होकर साइबर ठगी का रैकेट चला रहे हैं। ये लोग व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए आम लोगों से संपर्क करते और उन्हें धोखे में रखकर उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेते थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल पर छापा मारा।

साइबर सेल टीम ने जब कमरा नंबर 207 खुलवाया तो वहां चार लोग मिले। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे मिलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। इन आरोपियों की पहचान विष्णु दत्त और देवीलाल गोदारा निवासी बीकानेर, विवेक कुमार जायसवाल निवासी छत्तीसगढ़ और राहुल चौधरी निवासी श्रीमाधोपुर सीकर के रूप में हुई।

क्रिप्टोकरेंसी में बदल देते थे ठगी का पैसा :

Read More Jaipur Road Accident : ट्रक से हुए मौत के तांडव के बाद जागा निगम ग्रेटर, अतिक्रमणों पर कार्रवाई

जांच में सामने आया कि ये अपराधी लोगों से ठगे गए पैसे को सीधे बैंक खाते में नहीं रखते थे, बल्कि उसे यूएसडीटी (क्रिप्टोकरंसी) में बदल देते थे। इससे पुलिस के लिए पैसों का पता लगाना मुश्किल हो जाता था। ये कमीशन पर बैंक खाते और फर्जी सिम कार्ड खरीद उन खातों में ठगी की रकम प्राप्त किया करते थे, ताकि उनका पता न चल सके।

Read More सरकारी बिजली पिलर से तांबा चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार : चोरी का सामान बरामद, रात में रैकी करता था आरोपी

होटल मालिक भी जांच के दायरे में : साइबर सैल टीम ने पाया कि होटल मालिक नरेंद्र बिजारणिया (47) निवासी सीकर ने इन अपराधियों को बिना किसी पहचान पत्र या रजिस्टर में एंट्री के रहने दिया था। उनके खिलाफ  भी कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों में से एक विष्णु दत्त के पास से 118 ग्राम अ्रदीम भी बरामद हुई। होटल मालिक व अ्रदीम जब्ती के बारे में करधनी पुलिस को सूचना देकर अलग से मुकदमा दर्ज कराया गया।

Read More संत प्रेमानंद महाराज और अलबेली माधुरी शरण महाराज के संवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, संतों का स्नेह पूर्ण मिलन देख भाव-विभोर हुए लोग

Post Comment

Comment List

Latest News

स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम  स्वदेशी हथियारों का प्रदर्शन रक्षा उपक्रमों की विश्वसनीयता का प्रमाण, राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सभी उपक्रम आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ के रूप में कर रहे काम 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन में रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों की भूमिका अहम है। उन्होंने...
जिला कलेक्टरों को भी मिलेगा रोड सेफ्टी फंड : परिवहन विभाग ने जारी की राशि, विभाग का उद्देश्य राज्यभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण : वंदे मातरम गीत एवं स्वदेशी संकल्प से गूंजा शासन सचिवालय परिसर, कार्यक्रम में सुधांश पंत रहे मुख्य अतिथि
राज्य सरकार जीवन के हर पड़ाव पर श्रमिकों के साथ : श्रमिकों की गरिमा, सुरक्षा और समावेशी विकास हो सुनिश्चित
मल्लिकार्जुन खड़गे की मतदाताओं से अपील : बिहार में अन्याय के अंत के लिए बनाएं महागठबंधन सरकार, खड़गे ने कहा- महागठबंधन सरकार लाचार और भ्रष्ट व्यवस्था से दिलाएगी मुक्ति
निर्माण कार्यों में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति को लेकर वित्त विभाग ने जारी की स्पष्टता, सभी निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य 
कापरेन में बदलेगा ड्रेन का स्वरूप, 19 करोड़ की लागत से होगा पक्का निर्माण, मिलेगी जलभराव से राहत