कॉलेज छात्रा से गैंगरेप, चार गिरफ्तार
दोस्त ने ही फ्लेट पर बुलाकर किया विश्वासघात
22 वर्षीय युवती, जो एक निजी कॉलेज में अध्ययनरत है। साथ ही वह अजमेर क्षेत्र के होटल में भी कार्य करती है।
अजमेर। क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने एक कॉलेज छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर बीती रात ही चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया और आज आरोपितों को दबोच लिया। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उप अधीक्षक (अजमेर उत्तर) रूद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में पीपलाज डीडवाना कुचामन निवासी गिरधारी चौधरी, टावरवाड़ा नागौर निवासी सुनील पूनिया उर्फ राहुल चौधरी, बिजोली रूपनगढ़ निवासी संदीप राजपुरोहित उर्फ राजवीर और नागफणी, अजमेर निवासी हिमांशु मेहरा उर्फ हेमू है। उन्होंने बताया कि पीड़िता जिला डीडवाना कुचामन के परबतसर क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय युवती है, जो एक निजी कॉलेज में अध्ययनरत है। साथ ही वह अजमेर क्षेत्र के होटल में भी कार्य करती है। इसलिए कुछ समय से वह अजमेर में रह रही है। उसने रिपोर्ट में बताया कि होटल में कार्य करने के दौरान उसका गिरधारी चौधरी से परिचय हुआ था। गिरधारी ने उसे गत 15 जून को प्रियांशी रेजीडेन्सी लोहागल में बुलाया। जहां पर उसके दोस्त भी मौजूद थे। जिन्होंने उसे फ्लैट में 15 जून से 16 जून तक बंधक बनाकर रखा और सामूहिक दुष्कर्म किया।

Comment List