जयपुर नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा की बैठक शुरू, कांग्रेसी पार्षदों ने किया हंगामा
सांसद की सीट पर धूल, जताई नाराजगी
जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) की साधारण सभा की बैठक महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में शुरू हुई
जयपुर। जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) की साधारण सभा की बैठक महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में शुरू हुई। सबसे पहले दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद कांग्रेस के एक पार्षद ने मिठाई के डिब्बे में कुछ कचरा भरकर मेयर की टेबल पर रख दिया। पार्षद ने कहा कि है मिठाई जनता में आपके लिए भिजवाई है। इसके बाद बैठक को 10 मिनट (दोपहर1.45 बजे) के लिए स्थगित कर दी गई। दोपहर 1.55 बजे बैठक पुनः शुरू किया गया। यहां कांग्रेस के पार्षदों ने शहर की खराब सफाई व्यवस्था, डवलपमेंट के काम नही होने और अन्य मांगों को लेकर वैल में आकर जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस ने बीच बचाव किया।
सांसद की सीट पर धूल, बैठक में अव्यवस्था
जयपुर नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा की बैठक अव्यवस्थाओं का शिकार रही। सांसद मंजू शर्मा की सीट पर धूल-मिट्टी जमी होने से उन्होंने नाराजगी जाहिर की। सत्ता पक्ष की लॉबी में डिप्टी मेयर की सीट पर बैठीं सांसद ने एक्सईन महेश मिश्रा और आयुक्त रुक्मणी रियाड़ को बुलाकर इस लापरवाही पर आपत्ति जताई। सांसद की सीट की सफाई के बजाय उसे कवर कर दिया गया, जिसके बाद पार्षदों ने उन्हें मनाने का प्रयास किया। नाराज सांसद ने सांसद-विधायक लॉबी में जाकर बैठक का इंतजार किया। तय समय से 30 मिनट बाद भी बैठक शुरू नहीं हो सकी, जिससे पार्षदों के साथ सांसद को भी इंतजार करना पड़ा।
बीजेपी के पार्षद नहीं महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए
वार्ड-13 के पार्षद रणवीर सिंह राजावत ने महापौर मुर्दाबाद के वैल में आकर नारे लगाए और नारा लिखा पम्पलेट दिखाया। उसके बाद भाजपा पार्षद में पम्पलेट को छीना और उनको वापस से अपनी सीट पर बैठाया। वहीं बीजेपी पार्षद रामस्वरूप मीना ने वैल में आकर विकास कार्य नही होने का और निगम की ओर से गलत पट्टा जारी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
पक्ष विपक्ष के पार्षदों में हाथापाई
कांग्रेस की पार्षद सन्नू चौधरी ने अपने प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई की मांग की लेकिन लेयर ने कहा कि केवल प्रस्ताव पढ़िए कार्रवाई करना बात की बात हैं। मेयर के इस जवाब पर पार्षद वेल में आ गई और उनके साथ कांग्रेस के अन्य पार्षद भी वेल में आ गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। कांग्रेस के पार्षदों ने टेबल कुर्सी पर चढ़कर अपना विरोध जताया और कहा कि जब तक मेयर हमारे सवालों का जवाब नहीं देगी तब तक हम अपनी सीट पर वापस नहीं लौटेंगे। नगर निगम में हंगामे को भरत देख मेयर सौम्या गुर्जर ने साधारण सभा की बैठक को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया। बैठक स्थगित होने से नाराज कांग्रेस के पार्षद अब वेल के आगे ही सदन में धरने पर बैठ गए। इस दौरान कांग्रेस पार्षद सन्नू चौधरी की चूड़ियां भी टूट गई।
पार्षद प्रस्ताव देकर भी नदारत
प्रस्ताव संख्या एक पर चर्चा शुरू हुई। इसमें सभी पार्षद दोनों जो अपने-अपने प्रस्ताव दिए थे। उन पर बोला जा रहा है। इसमें से कई पार्षद प्रस्ताव देकर भी नदारत रहे। नदारत है पार्षदों में दिव्या सिंह पार्षद महेश अग्रवाल पार्षद सुनील कुमार सैनी। वहीं भाजपा के कुछ पार्षदों ने अपनी ही प्रस्ताव पर बोलने से मना कर दिया।
Comment List