दीपावाली के बाद सोना और चांदी औंधे मुंह गिरे
चांदी 6,800 रुपए और जेवराती सोना 3500 रुपए सस्ता
जेवराती सोना 3500 रुपए फिसलकर 73,200 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। शुद्ध सोना 3100 रुपए टूटकर 78,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।
जयपुर। दीपावाली के बाद से जयपुर सर्राफा बाजार औंधे मुंह गिरा। गुरुवार को चांदी दिवाली के बाद से 6800 रुपए कम होकर 93 हजार रुपए प्रति किलो रही। जेवराती सोना 3500 रुपए फिसलकर 73,200 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। शुद्ध सोना 3100 रुपए टूटकर 78,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।
मुनाफा वसूली से भाव गिरे
जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के महासचिव मातादीन सोनी ने बताया कि अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर डालर मजबूत होने से सोने एंव चांदी में मुनाफा वसूली गहराई। ट्रम्प की नितिगत विषयों को बाजार ने सकारात्मक लिया है, अस्थिरता और अनिश्चितता का माहौल में बदलाव एंव फेड ब्याज दरों में बदलाव में ठहराव के कयासों से बाजार में मन्दी का माहौल बना। अभी कुछ समय यह वातावरण रह सकता।
दीपावाली के दिन के भाव
चांदी 99,800
शुद्ध सोना 81,900
जेवराती सोना 76,700
आज के भाव
चांदी 93,000
शुद्ध सोना 78,800
जेवराती सोना 73,200

Comment List