सरकार ने मंत्रालयिक संवर्ग के स्वीकृत पदों के पुनर्गठन के दिए निर्देश, विभिन्न विभागों में कार्यों के सुचारू संचालन में मिलेगी सहायता
कदम प्रशासनिक दक्षता और कार्य निष्पादन में सुधार के उद्देश्य
वित्त विभाग ने अधीनस्थ विभागों में मंत्रालयिक संवर्ग के स्वीकृत पदों के पुनर्गठन को लेकर महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। संयुक्त शासन सचिव की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि अधीनस्थ विभागों में मंत्रालयिक संवर्ग के वर्तमान में स्वीकृत पदों का पुनर्गठन किया गया है।
जयपुर। वित्त विभाग ने अधीनस्थ विभागों में मंत्रालयिक संवर्ग के स्वीकृत पदों के पुनर्गठन को लेकर महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। संयुक्त शासन सचिव की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि अधीनस्थ विभागों में मंत्रालयिक संवर्ग के वर्तमान में स्वीकृत पदों का पुनर्गठन किया गया है।
आदेश में सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि मंत्रालयिक संवर्ग के पदों के पुनर्गठन हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाए। वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह कदम प्रशासनिक दक्षता और कार्य निष्पादन में सुधार के उद्देश्य से उठाया गया है। इससे विभिन्न विभागों में कार्मिक संरचना को संतुलित करने और कार्यों के सुचारू संचालन में सहायता मिलेगी।

Comment List