पहले दिन 48 हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण : पेट में कीड़े मारने की दवा दी, ऑप्थोल्मोस्कोप से देखी आंखों की स्थिति
महावतों की भी विभिन्न जांचें की गई
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि जांच के दौरान हाथियों के लिए जरूरी विटामिंस, मिनरल्स सहित अन्य सप्लीमेंट्स दिए गए हैं।
जयपुर। दिल्ली रोड स्थित हाथी गांव में रहवास कर रहे हाथियों के स्वास्थ की जांच के लिए वन विभाग की ओर से कैम्प लगाया गया। जहां इनके रक्त, फीकल, यूरिन के नमूने लिए गए। इसके साथ ही आंखों और पैरों के तलवों की जांच की गई। एसीएफ प्राची चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर डॉ. अरविंद माथुर, डॉ. अशोक तंवर, रेंजर गौरव चौधरी सहित वन विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि जांच के दौरान हाथियों के लिए जरूरी विटामिंस, मिनरल्स सहित अन्य सप्लीमेंट्स दिए गए हैं। साथ ही पेट में कीडे़ मारने की दवाइयां भी दी गई हैं। हथियों के लगाई जाने वाली माइक्रोचिप की जांच भी की गई। दूसरी ओर ऑप्थोल्मोस्कोप के जरिए आंखों की भी जांच की गई। महावतों की भी विभिन्न जांचें की गई।

Comment List