हीरापुरा बस स्टैंड होगा शुरू : अजमेर रोड की सभी बसें होगी शिफ्ट, सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं सुनिश्चित
आरटीओ प्रथम कार्यालय में एक अहम बैठक होगी
परिवहन विभाग ने ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड के निर्णय के तहत 1 अगस्त से हीरापुरा बस स्टैंड शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है।
जयपुर। परिवहन विभाग ने ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड के निर्णय के तहत 1 अगस्त से हीरापुरा बस स्टैंड शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है। अजमेर रोड की सभी बसों को वहां शिफ्ट किया जाएगा। इसे लेकर आरटीओ प्रथम कार्यालय में एक अहम बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे। बैठक में सभी बस ऑपरेटर यूनियनों, ऑटो यूनियनों, ट्रैफिक पुलिस और रोडवेज अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
इस मीटिंग में ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड के निर्णय की पालना को लेकर सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत की जाएगी। राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि बसों की सुचारू आवाजाही, यातायात व्यवस्था और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह स्थानांतरण किया जा रहा है। हीरापुरा बस स्टैंड पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

Comment List